
Who is The Richest South Indian Actor 2021:
आज साउथ इंडियन फिल्मों को देखने वाले लोगों की संख्या साउथ इंडिया में ही नहीं पूरे इंडिया में कई करोड़ है और इसी बढती हुई लोकप्रियता के कारण ही आज साउथ इंडियन एक्टर्स भारत के काफी फेमस और रिचेस्ट एक्टर बन चुके हैं. आज फेमस साउथ इंडियन एक्टर्स हर साल लगभग 100 से 200 करोड़ आसानी से कमा लेते है. जिनमें विजय, रजनीकांत और राम चरण जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं.
लेकिन आपको शायद ही पता होगा की इस समय साउथ इंडियन सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर कौन है. तो आज हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.
सबसे अमीर साउथ इंडियन एक्टर कौन है?

साउथ इंडिया में मेगा स्टार के नाम से फेमस चिरंजीवी आज साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर हैं. चिरंजीवी की आज टोटल नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर्स लगभग 1500 करोड़ रूपये है और चिरंजीवी आज एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं.
चिरंजीवी की टोटल नेट वर्थ में 150 करोड़ का बंगला, 10 करोड़ की गाड़िया, 30 करोड़ की रियल इस्टेट प्रोपर्टी और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट शामिल है. घरों की बात की जाए तो चिरंजीवी के पास जुबली हिल्स, हैदराबाद में एक आलिशान बंगला मौजूद है जिसमें आज वह रहते हैं. इस बंगले की कीमत आज करीब 80 से 100 करोड़ तक बताई जाती है. गाड़ियों की बात की जाए तो चिरंजीवी के पास Rolls Royce Phantom, Toyota Land Cruiser, Range Rover Vogue, Range Rover Autobiography, Mercedes-Benz G63 AMG, Mercedes Benz R-Class और Aston Martin Vantage V8 जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
चिरंजीवी के बाद इस लिस्ट में राम चरण और अक्किनेनी नागार्जुन आते हैं. राम चरण की टोटल संपति 1250 करोड़ है वहीँ अक्किनेनी नागार्जुन की टोटल नेट वर्थ 800 करोड़ रूपये है.
चिरंजीवी इतने अमीर कैसे हैं?

चिरंजीवी के इतने ज्यादा अमीर होने का कारण उनकी बढती हुई फैन फोलोइंग है. चिरंजीवी के आज साउथ इंडिया और पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. यही कारण है की इतनी जादा उम्र होने के बावजूद चिरंजीवी के पास काम की कोई कमी नहीं है.
चिरंजीवी की ज्यादतर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. इसके इलावा चिरंजीवी एक काफी सफल प्रोड्यूसर, बिजनेस मैन और डायरेक्टर भी हैं. इसके इलावा चिरंजीवी कई टीवी शोज को भी होस्ट करते हैं. जिसके एक एपिसोड के लिए चिरंजीवी 10 लाख चार्ज करते हैं. इसके इलावा चिरंजीवी ने कई रियल एस्टेट प्रोपर्टी में भी अपना काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. जिससे भी चिरंजीवी को अच्छी खासी इनकम हो जाती है.
बात की जाये चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म की तो वह तेलगु फिल्म ‘अचार्या’ है. जिसमें चिरंजीवी के साथ साउथ के काफी फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी नजर आयेंगी. फिल्म ‘अचार्या’ को साल 2021 के अंत में रिलीज किया जायेगा.
Read Also: सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर कौन है ? Richest Bhojpuri Actor 2021
सबसे अमीर तमिल एक्टर कौन है? Richest Tamil Actor 2021
सबसे अमीर तेलगु एक्टर कौन है? Who is The Richest Telugu Actor?
अल्लू अर्जुन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स
सबसे अमीर कन्नड़ एक्टर कौन है? Richest Kannada Actor 2021
