सबसे अमीर तेलगु एक्टर कौन है? Who is The Richest Telugu Actor?

Who is The Richest Telugu Actor 2021?
Source:Instagram/Chiranjeevi Konidela | Richest Telugu Actor 2021

Who is The Richest Telugu Actor 2021 & His Net Worth?:

इंडिया में आज बॉलीवुड के इलावा साउथ इंडियन सिनेमा को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन आज भी कई लोग नहीं जानते की साउथ इंडियन सिनेमा के नाम से फेमस इस फिल्म इंडस्ट्री में चार अलग अलग सिनेमा आते हैं जिनमें तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा शामिल है. इन सभी साउथ इंडियन सिनेमा में से आज तेलगू सिनेमा यानी की टोलीवुड को पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आपको बता दे फिल्म ‘बाहुबली’ एक तेलगु फिल्म ही थी और इसके इलावा प्रभास, राम चरण, चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन जैसे फेमस एक्टर भी तेलगु सिनेमा से ही ताल्लुक रखते है.

आज कई तेलुगु एक्टर्स इतने ज्यादा फेमस हैं की अपने एक्टिंग करियर से ही सालाना करोड़ों नहीं अरबों कमा लेते हैं और न सिर्फ साउथ के बल्कि पूरे इंडिया के रिचेस्ट एक्टर्स में से एक बन चुके हैं फिर चाहे वह राम चरण हो या फिर प्रभास. लेकिन क्या आप जानते है की इस समय सबसे अमीर तेलगु एक्टर कौन है. अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको उसी एक्टर के बारे में बतायेंगे.

सबसे अमीर तेलगु एक्टर कौन है?

Who is The Richest Telugu Actor 2021
Source:Instagram/Chiranjeevi Konidela | Richest Telugu Actor 2021

काफी फेमस तेलगु एक्टर चिरंजीवी आज तेलगु सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर हैं. चिरंजीवी की आज टोटल नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर्स लगभग 1500 करोड़ रूपये है और चिरंजीवी आज एक फिल्म के लिए 20-25 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं.

चिरंजीवी की टोटल नेट वर्थ में 40 करोड़ की रियल इस्टेट प्रोपर्टी और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट, 145 करोड़ के बंगले, अपार्टमेंट और 10 करोड़ की गाड़िया शामिल हैं. घरों की बात की जाए तो इस समय चिरंजीवी हैदराबाद, जुबली हिल्स में स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं और हाल में उन्होंने बंगलुरु में भी एक घर खरीदा था. इसके इलावा गाड़ियों की बात की जाए तो चिरंजीवी के पास रोल्स रॉयस और रेंज रोवर जैसे कई लग्जरी ब्रैंड की गाड़ियाँ मौजूद हैं.

चिरंजीवी के बाद इस लिस्ट में राम चरण और अक्किनेनी नागार्जुन आते हैं. राम चरण की टोटल संपति 1250 करोड़ है वहीँ अक्किनेनी नागार्जुन की टोटल नेट वर्थ 850 करोड़ रूपये है.

चिरंजीवी इतने अमीर कैसे हैं?

Source: Twitter/ Chiranjeevi | Richest Telugu Actor 2021

चिरंजीवी के इतने ज्यादा अमीर होने का सबसे बड़ा कारण उनकी बढती हुई फैन फोलोइंग है. चिरंजीवी के आज पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. यही कारण है की इतनी जादा उम्र होने के बावजूद चिरंजीवी के पास काम की कोई कमी नहीं है. इनकम सोर्स की बात की जाए तो चिरंजीवी की ज्यादतर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. इसके इलावा चिरंजीवी एक काफी सफल प्रोड्यूसर, बिजनेस मैन और डायरेक्टर भी हैं. इसके इलावा चिरंजीवी कई टीवी शोज को भी होस्ट करते हैं और वह एक एपिसोड के लिए 10 लाख चार्ज करते हैं.

इसके इलावा चिरंजीवी ने कई रियल एस्टेट प्रोपर्टी में भी अपना काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया है. जिससे भी चिरंजीवी को अच्छी खासी इनकम हो जाती है.


Read Also – राम पोथिनेनी जीवनी Ram Pothineni Biography In Hindi

क्या कन्नड़ एक्टर यश एक स्टार किड हैं? Is Yash a Star Kid

Leave a Reply