Tom Cruise Vs Shahrukh Khan: दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है? Who is More Rich ?

Who is More Rich Tom Cruise or Shahrukh khan:

टॉम क्रूज और शाहरुख़ खान आज पूरी दुनिया के काफी फेमस अभिनेता हैं. यहाँ टॉम क्रूज हॉलीवुड के सबसे खूबसूरत, फेमस और रिचेस्ट एक्टर माने जाते हैं. वहीँ शाहरुख़ खान भी बॉलीवुड के सबसे फेमस और अमीर एक्टर हैं.

भले ही शाहरुख़ खान बॉलीवुड एक्टर हैं और सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही काम करते हैं. लेकिन इसके बावजूद शाहरुख़ खान को दुनिया के हर देश में काफी पसंद किया जाता है. वहीँ टॉम क्रूज हॉलीवुड एक्टर हैं और उनकी फिल्मों को पूरी दुनिया में देखा जाता है. टॉम क्रूज के भी आज पूरी दुनिया में करोड़ों फैन्स है.

कौन है ज्यादा अमीर?

Who is More Rich Tom Cruise or Shahrukh khan
Source:Instagram/ Edit: Filmik

भले ही शाहरुख़ खान बॉलीवुड एक्टर हैं लेकिन इसके बावजूद शाहरुख़, टॉम क्रूज से काफी ज्यादा अमीर हैं. इतना ही नहीं शाहरुख़ खान आज दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं जबकि सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉम क्रूज तीसरे नंबर पर है.

शाहरुख़ खान की नेट वर्थ 2021

Shahrukh khan net worth
Source:Instagram/Shah Rukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख़ खान आज लगभग 700 मिलियन डॉलर्स लगभग 5200 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक फिल्म के लिए औसत 40 से 50 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक शाहरुख़ खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के लिए 100 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. शाहरुख़ खान की टोटल नेट वर्थ में 930 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 40 करोड़ की गाड़ियाँ, 150 करोड़ का मन्नत बंगला और करोड़ों के अपार्टमेन्ट शामिल हैं.

शारुख खान इतने अमीर कैसे हैं?

how shahrukh khan is so rich
Source:Instagram/Shah Rukh Khan

शाहरुख़ खान बॉलीवुड के काफी पोपुलर एक्टर हैं. भले ही शाहरुख़ खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर है. लेकिन इसके बावजूद शाहरुख़ हर साल 100 से 200 करोड़ आसानी से कमा लेते हैं. शाहरुख़ खान की टोटल इनकम का 60% उनके एक्टिंग करियर से ही आता है.

इसके इलावा शाहरुख़ खान बॉलीवुड के काफी फेमस प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के मालिक और एक काफी सफल बिजनेस मैन भी हैं. इतना ही नहीं शाहरुख़ खान कई कंपनियों के ब्रैंड अम्बेसडर भी हैं और वह एक प्रोडक्ट की ऐड के लिए शाहरुख़ 22 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं.

टॉम क्रूज नेट वर्थ 2021

Tom cruise net worth
Source:Instagram/Tom Cruise

हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज आज 570 मिलियन डॉलर्स लगभग 4400 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और टॉम क्रूज आज एक फिल्म के लिए 180 से 200 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. टॉम क्रूज की टोटल नेट वर्थ में 360 मिलियन डॉलर्स लगभग 2800 करोड़ रूपये की इन्वेस्टमेंट और 280 करोड़ की गाड़ियाँ, प्राइवेट जेट और 250 करोड़ का बंगला शामिल है.

टॉम क्रूज इतने अमीर कैसे हैं?

How tom Cruise is so Rich
Source:Instagram/Tom Cruise

टॉम क्रूज आज हॉलीवुड के सबसे पोपुलर एक्टर हैं और उनकी ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. टॉम क्रूज आज एक फिल्म से ही 300 से 400 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेते हैं. इसके इलावा टॉम क्रूज एक सफल प्रोडूसर और बिजनेस मैन भी हैं.


Read Also: दुनिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है? Richest Actor In The World

टॉप 10 रिचेस्ट बॉलीवुड एक्टर्स Richest Bollywood Actors 2021

टॉप 20 इंडियन सेलेब्रिटी जो ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं

Leave a Reply