अल्लू अर्जुन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Allu Arjun Net Worth 2021

Allu Arjun Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Assets, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Allu Arjun|| Allu Arjun Net Worth 2021

Allu Arjun Net Worth 2021: House, Cars, Assets, Salary & Income:

फेमस तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन को भला आज इंडिया में कौन नहीं जानता. अल्लू अर्जुन आज इंडिया के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान हासिल की है. अल्लू अर्जुन भले ही एक तेलुगु एक्टर हैं और सिर्फ तेलुगु फिल्मों में ही काम करते हैं और कभी किसी बॉलीवुड फिल्म न नजर आये हो लेकिन इसके बावजूद आज उनकी फैन फोलोइंग करोड़ों में है.

अल्लू अर्जुन को आज तेलुगु फिल्मों में काम करते हुए 15 से ज्यादा साल हो चुके हैं और अपने अब तक के एक्टिंग करियर से उन्होंने काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. इतना है नहीं आज अल्लू अर्जुन तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं.

अल्लू अर्जुन नेट वर्थ 2021

Allu Arjun Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Assets, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Allu Arjun|| Allu Arjun Net Worth 2021

खबरों के मुताबिक फेमस तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन आज टोटल 47-50 मिलियन डॉलर लगभग 352 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 15 करोड़ चार्ज करते हैं. लेकिन आपको बता दे की अल्लू अर्जुन ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramloo’ के लिए 25 करोड़ चार्ज किये थे और वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए भी इतनी ही रकम चार्ज कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की टोटल संपत्ति में 100 करोड़ का बंगला, 8 से 10 करोड़ की गाड़ियाँ और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट शामिल है. घरों की बात की जाए तो अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद में एक आलीशान बंगला मौजूद है और इसी घर में वह और उनका पूरा परिवार आज रहते है. Pinkvilla के मुताबिक इस बंगले की आज कीमत करीब 100 करोड़ से ज्यादा है.

गाड़ियों की बात की जाए तो अल्लू अर्जुन के पास Hummer H2, Mercedes GLE 350d, BMW X6m, Jaguar XJ, Volvo XC 90 T8 Excellence और Range Rover Vouge जैसी करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. इसके अलावा अल्लू अर्जुन के पास खुद की एक लग्जरी वैनिटी वैन भी है और जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ है.

अल्लू अर्जुन इनकम सोर्स

Allu Arjun Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Assets, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Allu Arjun|| Allu Arjun Net Worth 2021

अल्लू अर्जुन की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. अल्लू अर्जुन आज काफी फेमस तेलुगु एक्टर हैं और उनकी बढती हुई फैन फोलोइंग के कारण आज बड़े बड़े फिल्म मेकर्स अल्लू अर्जुन को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार हो जाते है. यही कारण है की वह एक फिल्म से ही अछि खासी कमाई कर लेते हैं.

इसके अलावा अल्लू अर्जुन को साउथ इंडिया में स्टाइलिश स्टार के नाम से भी जाना जाता है और उनके स्टाइलिश अंदाज के कारण ही बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए भी अल्लू अर्जुन प्रथम स्थान पर आते हैं. आज अल्लू अर्जुन कई बड़े बड़े प्रोडक्ट की प्रोमोशन करते हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन शूट के लिए 2 से 3 करोड़ चार्ज करते हैं.

अल्लू अर्जुन की सालाना कमाई की बात की जाए तो अल्लू अर्जुन सालाना करीब 30 से 35 करोड़ की कमाई कर लेते हैं. 2018 की फोर्ब्स इंडिया मग्जिन में 18 करोड़ की सालाना कमाई के साथ अल्लू अर्जुन का नाम भी शामिल था.

Article In Short With Table

NameAllu Arjun
ProfessionActor
Net Worth (2021)$47-$50 Million
Net Worth In Rupees352 Crore INR
Per Movie Salary15 Crore
Per Endorsement Fees2-3 Crore
Yearly Income30 Crore
Income SourceActing Career

Allu Arjun Car Collection

CarPrice (INR)
Hummer H275 Lakh
Mercedes GLE 350d77 Lakh
Jaguar XJ99 Lakh
Volvo XC 90 T8 Excellence1.3 Crore
Range Rover Vouge2.2 Crore
Vanity Van Bus7 Crore

Read Also- अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की 5 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में

महेश बाबू नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स

राम चरण नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स

प्रभास नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज

Leave a Reply