Ram Charan Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income Source:
राम चरण आज साउथ इंडिया के उन फेमस एक्टर्स में से एक हैं जिनकी फैन फोलोइंग किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है इतना ही नहीं बल्कि आज राम चरण इंडिया के रिचेस्ट युवा एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में है. राम चरण का लाइफ स्टाइल और खान पान इतना ज्यादा किफायती है जिसे आज इंडिया में गिने चुने नामचीन एक्टर्स ही अफ्फोर्ड कर सकते हैं. फिर चाहे वह उनके अरबों के बंगले हो या करोड़ों की गाड़ियाँ और या फिर अरबों के बिजनेस.
राम चरण नेट वर्थ 2021
फेमस तेलुगु एक्टर राम चरण आज टोटल 173 मिलियन डॉलर्स लगभग 1295 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ और एक ब्रांड प्रोमोशन के लिए 2 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. राम चरण आज पेप्सी और अपोलो जियो जैसी कई कंपनियों के ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं हैं.
राम चरण की टोटल नेट वर्थ में 150 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 10 करोड़ की गाड़ियाँ और 38 करोड़ का बंगला शामिल है. गाड़ियों की बात की जाये तो राम चरण के पास एसटिन मार्टिन, रोल्स रॉयस और रेंज रोवर जैसी करोड़ों की गाड़ियाँ मौजूद हैं. इसके इलावा राम चरण ने करोड़ों की रोल्स रॉयस कार साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर को भी गिफ्ट के तौर पर दी थी. राम चरण के बंगले की बात की जाये तो राम चरण के पास जुबली हिल्स, हैदराबाद में एक आलीशान बंगला मौजूद है जिसकी आज मार्किट वैल्यू लगभग 38 करोड़ से ज्यादा है.
इनकम सोर्स
राम चरण की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. राम चरण आज तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक काफी फेमस और महंगे एक्टर हैं और उनकी बेहतरीन एक्टिंग के कारण वह आज फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं और मेकर्स राम चरण को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए अछि खासी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं. यही कारण है की वह एक ही फिल्म से अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
इसके इलावा राम चरण एक काफी सफल फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस मैन भी हैं. राम चरण ने अपना काफी ज्यादा पैसा कई रियल एस्टेट प्रोपर्टी, ट्रू जेट एयरलाइन और कई फिल्मों में में इन्वेस्ट किया हुआ है. जिससे भी उन्हें अछि खासी इनकम होती है. आपको बता दे की चिरंजीवी स्टारर फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ को राम चरण ने ही प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म का बजट करीब 280 करोड़ था.
यही कई कारण है की आज राम चरण सालाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाले साउथ इंडियन एक्टर हैं जिनकी सालाना कमाई 110-120 करोड़ के आसपास होती है.
राम चरण के फ़िल्मी करियर की बात की जाये तो वह आज तक ‘चिरुथा’, ‘मग्धीरा’, ‘ऑरेंज’, ‘नायक’, ‘येवदु’ और ‘ध्रुवा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म इंडिया की बिग बजट फिल्म ‘RRR’ है.
आपको बता दे इस आर्टिकल में हमने राम चरण के पिता चिरंजीवी और राम चरण की पत्नी उपासना की संपति को शामिल या उनकी संपति का कोई जिक्र नहीं किया है. आपको बता दे की राम चरण के पिता चिरंजीवी की भी टोटल नेट वर्थ 1500 करोड़ है और इसके इलावा राम चरण की पत्नि भी अपोलो हॉस्पिटल्स की फाउंडर हैं.
Article In Short With Table
Name | Ram Charan |
Profession | Telugu Actor BusinessMan |
Net Worth (2021) | $173 Million |
Net Worth In Rupees | 1295 Crore INR |
Fees For Per Movie | 15-20 Crore INR |
Fees For Per Edorsement | 2 Crore INR |
Yearly Income | 110-120 Crore INR |
Income Source | Acting Production Business |
Read this – टॉप 24 बॉलीवुड एक्टर्स की नेट वर्थ, घर-गाड़ियां और जमीन-जायदाद
प्रभास नेट वर्थ 2021: घर- गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद
सबसे बेहतरीन साउथ इंडियन कॉमेडी फिल्म कौनसी है? उसमें क्या खास है?