सबसे बेहतरीन साउथ इंडियन कॉमेडी फिल्म कौनसी है? उसमें क्या खास है?

One Of The Best South Indian Comedy Movie | U Can’t Stop Laughing | Also Available In HIndi Dubbed:

साउथ इंडियन फिल्मों की बात की जाए तो साउथ इंडियन फिल्मों के प्रति लोगों की रूचि दिन व दिन काफी ज्यादा बढती जा रही है. खासकर हिंदी दर्शकों की. लेकिन साउथ फिल्मों को लोगों द्वारा इतना ज्यादा पसंद किये जाने के कई कारण हैं जिनमें से सबसे बड़ा कारण साउथ फिल्मों की अलग स्टोरीलाइन, फिल्मों में डाले गये कॉमेडी और एक्शन सीन को माना जा सकता है.

अगर कॉमेडी फिल्मों की बात की जाए तो भले ही आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री को उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्मों के कारण जाना जाता हो लेकिन इसके अलावा आज तक ये फिल्म इंडस्ट्री कई बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्में भी बना चुकी है जो की लोगों को हसने पर मजबूर कर देती हैं. फिर चाहे वह हिंदी दर्शक ही क्यों न हो.

अगर आप भी कॉमेडी फिल्मों को देखने के शौक़ीन हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको साउथ इंडिया की आज तक की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के बारे में बतायेंगे. जो की हिंदी डब में भी उपलब्ध है और इसके साथ ही हम ये भी बतायेंगे की इस फिल्म में क्या खास था.

सबसे बेहतरीन साउथ इंडियन कॉमेडी फिल्म कौनसी है?

One Of The Best South Indian Comedy Movie | U Can't Stop Laughing | Also Available In HIndi Dubbed
Best South Indian Comedy Movie

वैसे तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री आज तक कई बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्में बना चुकी है लेकिन वर्ष 2012 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘Sudigadu’ की बात ही कुछ अलग है. आपको बता दे की फिल्म ‘Sudigadu’ को हिंदी डब में ‘हीरो नंबर जीरो’ के नाम से भी जाना जाता है और हो सकता है की आप में से कई लोगों ने इस फिल्म को जरुर देखा होगा तो हमारी आपसे राय है की आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स बॉक्स में जरुर बताएं.

Bhimaneni Srinivasa Rao के डायरेक्शन में बनी तेलुगु कॉमेडी फिल्म ‘Sudigadu’ को अगस्त 2012 में रिलीज किया गया था और ये फिल्म आज तक की इंडियन सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म ‘Sudigadu’ को बाद में ‘हीरो नंबर जीरो’ नाम से हिंदी में डब किया था. फिल्म ‘Sudigadu’ में अल्लारी नरेश, मोनाल गुज्जर और सयाजी शिंदे मुख्य भूमिका में नजर आये थे.

इसके साथ ही आपको बता दे की ‘Sudigadu’ 8 करोड़ बजट में बनी थी और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसके साथ ही ये फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ‘Sudigadu’ एक काफी बेहतरीन फिल्म थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म को IMDB की तरफ से 5.8/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.

फिल्म Sudigadu में क्या खास है?

One Of The Best South Indian Comedy Movie | U Can't Stop Laughing | Also Available In HIndi Dubbed
Best South Indian Comedy Movie

वैसे तो ‘Sudigadu’ पूरी की पूरी फिल्म ही खास है. फिल्म ‘Sudigadu’ की पूरी स्टोरी साउथ फिल्मों में दिखाए जाने वाले बिना लॉजिक के दृश्यों पर आधारित है. देखा जाए तो पूरी फिल्म में साउथ इंडियन फिल्मों में दिखाए जाने वाले बिना लॉजिक के सीन्स का मजाक उड़ाया गया है.

फिल्म में कई ऐसे सीन्स का मजाक उड़ाया गया है जो की हर फिल्म में आम देखने को मिल जाते है. जैसे की अमीर लड़की का गरीब लड़के के प्यार में पड़ जाना, हीरो का क्राइम करने वालों को सजा देना, फिल्म के हीरो का बाहुबली से भी ज्यादा ताकतवर होना और वह किसी को भी मार सकता है, हीरोइन के पिता का हीरो को न पसंद करना, हीरो के पास जबरदस्त बॉडी होना.

फिल्म का एक एक सीन आपको हसने पर मजबूर कर देगा और अगर आप वहीँ पुराणी फ़िल्में देख देखकर बोर हो चुके हैं तो आपके लिए ये फिल्म एक बूस्टर का काम करेगी. ये फिल्म यूट्यूब पर हिंदी और तेलुगु दोनों भाषायों में उपलब्ध है. आप इसे कभी भी देख सकते हैं. अगर आप पहला ही फिल्म को देख चुके हैं तो आपको फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स ऑफिस में जरुर बताएं.


Read Also- अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की 5 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में

सबसे बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म जो भारत में चल रहे जातिवाद को दर्शाती है

All South Indian Actors Education Qualifications

राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज

Leave a Reply