These 5 Bollywood Actress Faced Domestic Violence:
जिन फ़िल्मी या टीवी सीरियल अभिनेत्रियों को आप सभी छोटे पर्दे या बड़े पर्दे पर देखते हैं, उनकी पर्सनल यानि असल जिंदगी काफ़ी अलग होती है. असल ज़िन्दगी में इन्हें अभिनेत्रियों को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीवी इंडस्ट्री और फ़िल्म इंडस्ट्री की 5 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको अपनी असल लाइफ में शादी करने के बाद घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा.
1. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
टीवी की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा. श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की. श्वेता तिवारी के अनुसार उनके पति राजा चौधरी ने उनपर कई बार हाथ उठाया. इसके इलावा श्वेता के अनुसार उनके पति ने नशे की हालत में उनसे बदसलूकी भी करते हैं. इन सब के कारण श्वेता ने साल 2012 में राजा को तलाक दे दिया.
इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव चौधरी से की. श्वेता के अनुसार उनके पति अभिनव चौधरी ने भी उनके पहले पति की तरह खुद उनके और उनकी बेटी के साथ कई बार हाथापाई की है. लेकिन इस घरेलू हिंसा से तंग हो कर श्वेता ने अभिनव की शिकायत की पुलिस में की.
2. रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri)
80s की हिट अभिनेत्री रति अग्निहोत्री को भी घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा था. उन्होंने साल 1985 में अनिल विरवानी से शादी की थी. रति ने भी घरेलू हिंसा से तंग हो कर अनिल के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला पुलिस में दर्ज करवाया था. जिसके बाद साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया.
3. ज़ीनत अमान (Zeenat Aman)
Bollywood Actress Faced Domestic Violence
80 के दशक की जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ीनत अमान भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं. ज़ीनत के अनुसार उनके पति मजहर खान अक्सर उनके साथ मारपीट किया करते थे और इस से तंग हो कर उन्होंने मजहर के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस फ़ाइल किया.
4. दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)
Bollywood Actress Faced Domestic Violence
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा दीपशिखा नागपाल ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका. दीपशिखा ने केशव पर उसके साथ मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया था. जिसके बाद साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
5. प्रिया बठीजा (Priya Bathija)
Bollywood Actress Faced Domestic Violence
टीवी सीरियल डायन से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री प्रिया बठीजा को भी घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा. उन्होंने डीजे कवलजीत सलूजा से शादी की थी लेकिन शादी के दो 2 साल बाद प्रिया ने एक इंटरव्यू में इस बात को साँझा किया कि उनके साथ घरेलू हिंसा हो रहीं है. इस वजह से अब वह कवलजीत से तलाक लेना चाहती है.
Read Also: टॉप 24 बॉलीवुड एक्टर्स की नेट वर्थ, घर-गाड़ियां और जमीन-जायदाद