Allu Arjun Upcoming Movies List 2021-2022:
साउथ इंडियन सिनेमा के जाने-माने ‘स्टाइलिश स्टार’ के नाम से फेमस अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसी वर्ष जनवरी महीने में ‘अला वैकुण्ठपुररामुलू’ (Ala Vaikunthapurramuloo) नाम की तमिल फ़िल्म रिलीज़ हुई थी जो की एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म हिट साबित हुई लेकिन अल्लू अर्जुन के फैन्स अपनी उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतज़ार भी काफ़ी बेसब्री से कर रहें हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अपकमिंग तीन फिल्मों की जानकारी सामने आ गई है, जिसमें पहली फ़िल्म अगले वर्ष और बाकी दो फ़िल्में 2022 में रिलीज़ होंगी. तो चलिए जान लेते हैं इन फिल्मों के बारे में.
1. पुष्पा (Pushpa)
पुष्पा (Pushpa) अल्लू अर्जुन की अपकमिंग तेलुगु एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है. जिसे डायरेक्टर सुकुमार डायरेक्ट कर रहें हैं. इस फ़िल्म अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना लीड रोल में जबकि प्रकाश राज और जगपति बाबू सपोर्टिंग रोल में हैं. इस फ़िल्म को तेलुगु के इलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया जायेगा. यह फ़िल्म इसी वर्ष के अंत तक रिलीज़ होने वाली थी लेकिन pandemic के कारण इसकी रिलीज़ डेट अगले वर्ष यानि 2021 में हो गई है. अब इसकी रिलीज़ डेट 9 अगस्त 2021 बताई जा रहीं है लेकिन यह भी कन्फर्म नहीं है.
2. AA21
पुष्पा फ़िल्म के बाद अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्म का नाम AA21 है जिस का निर्देशन मशहूर तेलुगु फ़िल्म डायरेक्टर कोरातला सिवा कर रहे हैं. फिलहाल इस फ़िल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी और यह फ़िल्म साल 2022 में शुरूआती एक-दो महीनों में रिलीज़ हो सकती है. इस फ़िल्म की पूरी कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन अभी से ही इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है.
3. ICON
यह फ़िल्म भी साल 2022 में रिलीज़ होगी. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फ़िल्म का निर्देशन वेणु श्रीराम करेंगे. बताया जा रहा है की इस फ़िल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में नज़र आएंगे और यह फ़िल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी. इस फ़िल्म की शूटिंग भी अगले वर्ष ही शुरू होगी.
फिलहाल अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी.
Read Also: जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स
Audi R8 से लेकर Porsche 911 Turbo S तक, एक्टर विक्रम कार कलेक्शन