Actor Vikram Car Collection: Audi R8 To Porsche 911 Turbo S:

तमिल एक्टर विक्रम आज तमिल सिनेमा के ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के नामचीन और फेमस एक्टर्स में से एक हैं और उनकी फिल्मों के प्रति लोगों की अलग ही दर्जे की रूचि देखने को मिलती है. इसी लोकप्रियता की बदौलत आज विक्रम तमिल सिनेमा के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
अपने अब तक के करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल कर चुके विक्रम को आज न सिर्फ उनकी बेहतरीन एक्टिंग के कारण बल्कि उनके लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण भी जाना जाता है. खासकर उनके गाड़ियों के कलेक्शन के कारण. आये दिनों विक्रम अपनी लग्जरी गाड़ियों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं जो की गिने चुने इंडियन एक्टर्स के पास ही मौजूद हैं.
1. Audi R8

विक्रम के कार कलेक्शन की बात की जाए तो सबसे पहला नाम उनकी सपोर्ट कार Audi R8 का नाम सामने आता है. सिल्वर रंग की Audi R8 को विक्रम ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में करीब 2 करोड़ में खरीदा था और आज इस कार की एक्स शोरूम में कीमत करीब 2.3 करोड़ है. विक्रम जब भी अपनी इस लग्जरी कार को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो ये कार हजारों लोगों को दूर से ही अपनी और आकर्षित कर लेती है और लोगों की भीड़ लग जाती है. विक्रम के अलावा रणबीर कपूर, संजय दत्त, सैफ अली खान और विराट कोहली जैसे नामचीन हस्तियों के पास भी Audi R8 मौजूद है.
Audi R8 की खासियतों की बात की जाए तो 2 सीटर इस गाडी में 5204 सीसी का पेट्रोल इंजन है और ये गाडी 6.7 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल माइलेज देती है. इतना ही नहीं Audi R8 एक सपोर्ट कार है और इस कार की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है.
2. Audi Q7

विक्रम के कार कलेक्शन में Audi Q7 भी मौजूद है जो की कई इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. Audi Q7 की आज एक्स शोरूम में 69 लाख कीमत है और ये SUV लगभग आज ज्यादातर इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद है जिनमें समंथा अक्किनेनी, सोनू सूद, महिंदर सिंह धोनी, अजय देवगन जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हैं.
Audi Q7 की खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 1984 सीसी इंजन वाली ये SUV पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ उपलब्ध है और ये कार 11 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है.
3. Porsche 911 Turbo S

विक्रम के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार Porsche 911 Turbo S भी शामिल है जो की साउथ के ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के कुछ गिने चुने सेलिब्रिटीज के पास ही मौजूद है. सफ़ेद रंग की इस सपोर्ट कार की आज एक्स शोरूम में 3.3 करोड़ कीमत है और इस कार को इंडिया में टॉप कार में से एक माना जाता है. आपको बता दे की विक्रम इंडिया के एक्लोते एक्टर हैं जिनके पास Porsche ब्रांड का Porsche 911 Turbo S मॉडल मौजूद है.
Porsche 911 Turbo S की खासियतों की बात की जाए तो 4 सीटर 3745 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 9 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है और इस कार की तो स्पीड 204 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Read Also: विक्रम नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स
एआर रहमान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी, स्टूडियोज और इनकम सोर्स
विजय सेतुपति नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स