Kiara Advani Real Name:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी के बारे में भला आज इंडिया में कौन नहीं जानता. कई हिंदी, तामिल और तेलगु फिल्मों में कम कर चुकी कियारा आडवानी आज बॉलीवुड की ही नहीं साउथ इंडियन सिनेमा की भी नामचीन एक्ट्रेस हैं.
कियारा आडवाणी के लाखों करोड़ों फैन्स हैं. लेकिन आज भी आप में से कम ही लोगों जानते होंगे की कियारा आडवानी के नाम से फेमस एक्ट्रेस का नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया आडवानी था. जिसे बाद में उन्होंने बदलकर कियारा आडवानी रख लिया.
दरअसल कियारा ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म फगली से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने भी एक छोटी से गेस्ट अपिरेंस दी थी. सलमान खान और कियारा आडवाणी की मुलाक़ात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी. और ये जानकर की उनका नाम आलिया आडवाणी है सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने की सलाह दी क्यूंकि उस समय अलिया भट्ट काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में थी. ऐसे में आलिया नाम रखना कियारा के लिए सही नहीं है.
तब कियारा ने प्रियंका चोपड़ा द्वारा फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में निभाए गये किरदार कियारा से प्रेरित होकर अपना नाम आलिया आडवानी से कियारा आडवाणी रख लिया. आज देखा जाये तो उनका नाम बदलना उनके लिए काफी ज्यादा फायेदेमंद साबित हुआ है. क्यूंकि आज उनको कियारा के नाम से पूरे इंडिया में जाना जात है.
इसके इलावा आपको बता दे की कियारा आडवाणी एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से है. दरअसल कियारा आडवाणी के परदादा अशोक कुमार एक काफी फेमस एक्टर थे. इसके इलावा भी कियारा के कई रिश्तेदार बॉलीवुड जे जुड़े हुए हैं.