Ajay Devgan Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income:
अजय देवगन आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं जिनकी आज इंडिया में अछि खासी फैन फोलोइंग है. अजय देवगन को आज बॉलीवुड में काम करते हुए 29 से ज्यादा साल हो चुके हैं और अपने अब तक के एक्टिंग करियर से उन्होंने काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है.
अजय देवगन अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और इन फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग प्रदर्शन के कारण ही उन्हें आज बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल है. अजय देवगन आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं और आज उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. इतना ही नहीं आज अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं और सालाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
अजय देवगन नेट वर्थ 2021
फेमस बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज टोटल 290 करोड़ रुपए (40 मिलियन डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 20 से 25 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. अजय देवगन की टोटल संपत्ति में 50 करोड़ के घर, 10 से 15 करोड़ की गाड़ियाँ और 100 से ज्यादा करोड़ की इन्वेस्टमेंट शामिल है.
घरों की बात की जाए तो अजय देवगन के पास मुंबई, जुहू में एक आलीशान बंगला मौजूद है जिसमें आज वह और उनकी पत्नि काजोल और बच्चे रहते हैं. इस बंगले की कीमत 25 करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा अजय देवगन के पास मुंबई में कई लग्जरी अपार्टमेंट और फ्लैट भी मौजूद हैं.
गाड़ियों की बात की जाए तो अजय देवगन के पास ‘BMW Z4’, ‘Maserati Quattroporte’, ‘Range Rover Vogue’, ‘Mercedes Benz S-Class’, ‘W115 Mercedes-Benz 220D’, ‘Mercedes Benz GL-Class’, ‘Mini Cooper S’, ‘Audi Q7’ और ‘Rolls-Royce Cullinan’ जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
इनकम सोर्स
अजय देवगन की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. अजय देवगन आज बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स में से एक हैं और यही कारण है वह हर साल अपने एक्टिंग करियर से अछि खासी कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा अजय देवगन एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं और उनका ‘अजय देवगन ऍफ़फिल्म’ नामक प्रोडक्शन हाउस भी है और वह आज तक कई फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.
अजय देवगन आज एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन शूट के लिए 5 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. फिलहाल तो वह ‘विमल’ नामक पान मसाला और ‘HotStar VIP’ की प्रोमोशन करते हैं जिसके लिए वह काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं लेकिन इस प्रोडक्ट की प्रोमोशन करने के कारण अजय देवगन को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जाता है.
और बस यही कुछ सोर्स है की वह सालाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा अजय देवगन ने चारनाक सोलर प्रोजेक्ट, गुजरात में भी अपना काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है.
जरूरी सुचना
आपको बता दे की अजय देवगन 290 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं इसकी किसी भी प्रकार की कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है. अजय देवगन का लाइफ स्टाइल काफी ज्यादा महंगा है जिससे कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है की अजय देवगन 1000 से ज्यादा करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
2012 की इकनोमिक टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ने एक प्राइवेट जेट खरीदा था जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ थी. इसके साथ ही अभी हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन NY Cinemas Llp मल्टीप्लेक्स सिनेमा में 600 करोड़ इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. जिसके तहत वह 250 सिनेमा खोलेंगे. इन खबरों से अंदाजा लगाया जा सकता है की अजय देवगन कोई छोटे मोटे एक्टर नहीं हैं.
Article In Short With Table
Name | Ajay Devgn |
Profession | Actor Producer Business Man |
Net Worth (2021) | $40 Million |
Net Worth In Rupees | 290 Crore INR |
Per Movie Fees | 20-25 Crore |
Per Endosement Fees | 5 Crore |
Yearly Income | 35-40 Crore |
Income Source | Acting Production Brand Endorsement |
Read Also- कंगना रनौत नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
ऋतिक रोशन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
सलमान खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स