Thalapathy Vijay Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Salary & Income Source:
थलापति विजय के नाम से फेमस तमिल एक्टर विजय को आज भला कौन नहीं जानता. भले ही विजय का करियर पिछले कुछ सालों से अच्छा न रहा हो और उनकी बैक टू बैक फ़िल्में फ्लॉप हो रही हो. फिर चाहे वह ‘बिगिल’ हो या फिर ‘मास्टर’. लेकिन इसके बावजूद विजय की फैन फोलोइंग में इससे कोई फरक नहीं पड़ा है. लगातार फ्लॉप देने के बावजूद आज भी विजय तमिल सिनेमा के सबसे महंगे और मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं.
विजय को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 से ज्यादा साल हो चुके हैं और इन 15 सालों में विजय ने अपने एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है और आज वह तमिल सिनेमा के रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं.
विजय नेट वर्थ 2021
46 वर्षीय फेमस तमिल एक्टर विजय आज टोटल 55 से 60 मिलियन डॉलर्स करीब 420 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए 70 से 80 करोड़ तक चार्ज करते हैं और आज वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर हैं. विजय की टोटल संपत्ति में उनके करोड़ों के घर, 5 से 8 करोड़ की गाड़ियाँ और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट शामिल है.
घरों की बात की जाए तो विजय के पास चेन्नई के Saligramam और Panaiyur में आलीशान बंगले मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा विजय के पास Neelankarai, चेन्नई में एक बीच हाउस भी है. गाड़ियों की बता की जाए तो विजय के पास BMW X5, Audi A8, Toyota Innova, Rolls Royce Ghost, Mini Cooper S और BMW X6 जैसी करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
विजय इनकम सोर्स
विजय की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. विजय आज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के काफी ज्यादा फेमस एक्टर हैं और उनकी फैन फोलोइंग करोड़ों में है और यही कारण है की मेकर्स विजय को फिल्मों में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं. एक फिल्म के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करने के कारण विजय एक ही फिल्म से अछि खासी कमाई कर लेते हैं. खबरों के मुताबिक विजय ने अपनी फिल्म ‘बिगिल’ के लिए 50 करोड़ और ‘मास्टर’ के लिए 80 करोड़ चार्ज किये हैं.
इसके अलावा आज विजय एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और आज वह ‘कोको कोला’ और ‘चेन्नई सुपरकिंग’ के ब्रांड अम्बैसेडर हैं. इन कंपनियों को प्रमोट करने के लिए वह 5 से 8 करोड़ चार्ज करते हैं. जिसके साथ ही वह सालाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो विजय अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म ‘Thalapathy 65’ पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को 2022 में रिलीज किया जाएगा.
Read Also- अल्लू अर्जुन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद, सैलरी और इनकम सोर्स
अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की 5 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में
प्रभास नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स