
Mahesh babu Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Assets, Salary & Income Source:
महेश बाबू आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक काफी फेमस और नामचीन एक्टर हैं और उन्हें साउथ में प्रिंस के नाम से जाना जाता है. जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी ख़ूबसूरती को माना जा सकता है. महेश बाबू के न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं और उनकी फ़िल्में देखना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं आज महेश तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं.
महेश बाबू को आज तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 30 से ज्यादा साल हो चुके हैं और उन्होंने अब तक के अपने एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल है. इतना ही नहीं महेश बाबू को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मिली लोकप्रियता के कारण वह कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर को भी ठुकरा चुके हैं.
लेकिन इतने ज्यादा लोकप्रिय और बेहतरीन एक्टर होने के बावजूद क्या आप जानते हैं की आज महेश बाबू कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं? उनके पास कितने करोड़ के घर और गाड़ियाँ मौजूद हैं? उनकी इनकम का साधन क्या है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.
महेश बाबू नेट वर्थ 2021

45 वर्षीय फेमस तेलुगु एक्टर महेश बाबू आज टोटल 30 मिलियन डॉलर्स करीब 190 से 200 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और आज वह एक फिल्म के लिए 18 से 25 करोड़ चार्ज करते हैं. महेश बाबू की टोटल संपत्ति में करोड़ों के घर, 9 करोड़ की गाड़ियाँ और कई करोड़ों की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी शामिल है.
घरों की बात की जाए तो महेश बाबू के पास हैदराबाद, जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला मौजूद मौजूद है जिसकी आज कीमत करीब 28 से 30 करोड़ है. इसके अलावा महेश बाबू के पास जुबली हिल्स में एक और लग्जरी घर मौजूद है. गाड़ियों की बात की जाए तो महेश बाबू के पास Mercedes GLS, BMW 730 Ld, Mercedes GL Class 450, Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. इतना ही नहीं महेश बाबू के पास अपनी खुद की एक वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत 6 से 8 करोड़ है.
महेश बाबू इनकम सोर्स

महेश बाबू की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. महेश बाबू आज तेलुगु सिनेमा के एक नामचीन और फेमस एक्टर हैं और उनकी हर अपकमिंग फिल्म के प्रति लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिलती है. यही कारण है की आज महेश बाबू मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं और मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए अछि खासी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं. बस यही कारण है की वह एक ही फिल्म से अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
आज महेश बाबू एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और आज वह करीब 12 से ज्यादा प्रोडक्ट्स और कंपनियों की प्रोमोशन करते हैं. खबरों के मुताबिक इन सभी प्रोडक्ट्स और कंपनियों के प्रोमोशन के लिए वह 30 से 35 करोड़ सालना चार्ज करते हैं. और यही कई कारण है की वह सालना 50 से 60 करोड़ की अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
अपकमिंग फिल्मों को बात की जाए तो वह बहुत जल्द तेलुगु फिल्म ‘मेजर’ में नजर आयेंगे. इसके अलावा वह अपनी एक और अपकमिंग फिल्म ‘Sarkaru Vaari Paata’ पर भी काम कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक इन दोनों फिल्मों के लिए महेश बाबू 40 से 45 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
Read Also- अल्लू अर्जुन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स
राम चरण नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स
यश नेट वर्थ 2021: घर-गाड़ियाँ और जमीन-जायदाद | इनकम सोर्स
प्रभास नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स