सबसे अमीर पंजाबी एक्टर कौन है ? Richest Punjabi Actor 2021

Who is Richest Punjabi Actor 2021:

Richest Punjabi Actor 2021
Source: Instagram/ Diljit Dosanjh| Richest Punjabi Actor 2021

बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा आज भारत के सबसे बड़े और पसंद किये जाने वाले सिनेमा हैं. लेकिन इसके अलावा भी भारत में कई फिल्म इंडस्ट्रीयां मौजूद हैं. जिन्हें भले ही पूरे इंडिया में नहीं लेकिन कुछ राज्यों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

जिनमें पंजाबी सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा, मराठी सिनेमा और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री जैसी कई फिल्म इण्डस्ट्रीज शामिल हैं. उन्ही में आज अगर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को देखा जाये तो आज पंजाबी सिनेमा को उत्तर भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

लेकिन आज कम ही लोग पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जानते हैं. अगर आप थोड़ी बोहत जानकारी रखते भी हैं. फिर भी आपको यह नहीं पता होगा की सबसे अमीर पंजाबी एक्टर कौन है? उसकी नेट वर्थ कितनी है? लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उसी के बारे में बतायेंगे.

कौन है सबसे अमीर पंजाबी एक्टर?

 who is Richest Punjabi Actor 2021
Source: Instagram/ Diljit Dosanjh| Richest Punjabi Actor 2021

आज सबसे अमीर पंजाबी एक्टर और कोई नहीं बल्कि काफी फेमस पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ हैं. दिलजीत दोसांझ की आज टोटल नेट वर्थ लगभग 25 मिलियन डॉलर्स 170 करोड़ रूपये है और वह आज एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रूपये चार्ज करते है. दिलजीत दोसांझ की टोटल संपत्ति में करोड़ों का बंगला, करोड़ों की गाड़ियाँ और इन्वेस्टमेंट शामिल है.

घरों की बात की जाए तो दिलजीत दोसांझ के पास लुधियाना में एक आलीशान बंगला मौजूद है और इसी बंगले में वह आज रहते हैं. इसके अलावा दिलजीत के पास चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहरों पर भी कई लग्जरी अपार्टमेंट मौजूद हैं. गाड़ियों की बात की जाए तो दिलजीत दोसांझ के पास Porsche Panamera, Porsche Cayenne और रेंज रोवर की Monster trucks जैसी कई करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.

कौन है दिलजीत दोसांझ ? who is Diljit Dosanjh ?

who is diljit dosanjh
Source: Instagram/ Diljit Dosanjh| Richest Punjabi Actor 2021

दिलजीत दोसांझ एक काफी फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं. इसके इलावा दिलजीत दोसांझ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. दिलजीत ने फिल्म दा लायन ऑफ पंजाब से पंजाबी सिनेमा और उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज पूरे इंडिया में दिलजीत को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. फिर चाहे कॉमेडी टाइमिंग हो या इमोशनल.

दिलजीत अपने अब तक के करियर में ‘जट एंड जूलियट’, ‘सरदार जी’, ‘जट एंड जूलियट 2’, ‘सूरमा’, ‘पंजाब 1984’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गुड न्यूज़’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दिलजीत दोसांझ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था.


Read Also:दिलजीत दोसांझ नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Diljit Dosanjh Net Worth 2021

सिधु मूसे वाला नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Sidhu Moose Wala Net Worth 2021

राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज

इन 46 फेमस पंजाबी सिंगर्स का असली नाम क्या है? Punjabi Singer Real Name List

Leave a Reply