सबसे अमीर कन्नड़ एक्टर कौन है? Richest Kannada Actor 2021

Richest Kannada Actor 2021:

Richest Kannada Actor 2021
Source: Instagram/ Kiccha Sudeepa| Richest Kannada Actor 2021

कन्नड़ फिल्म ‘KGF’ के बाद से ही कन्नड़ सिनेमा इंडिया की जानी मानी फिल्म इंडस्ट्री बन चुकी है. आज से कुछ साल पहला यहाँ लोगों ने इस सिनेमा का नाम तक नहीं सूना था वहीँ आज लोगों के बीच कन्नड़ सिनेमा की एक अलग पहचान बन चुकी है. फिर चाहे वह कन्नड़ फ़िल्में हो या फिर कन्नड़ एक्टर्स. फिर चाहे वह ‘KGF’ जैसी फ़िल्में हो या फिर यश, किच्चा सुदीप और उपेन्द्र राव जैसे एक्टर्स. कई लोग आज इस सिनेमा को सैंडलवुड के नाम से जानते है तो कई लोग कन्नड़ सिनेमा के नाम से.

लेकिन ‘KGF’ से पहले भी कन्नड़ फिल्मों को तमिलनाडू, कर्नाटका, तेलंगाना, आंद्रप्रदेश और केरल जैसे राज्यों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता था और KGF के बाद तो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री एक अलग मुकाम पर पहुँच गयी है. लेकिन इसके बावजूद हिंदी दर्शकों को कन्नड़ सिनेमा के बारे में कुछ खास जानकारी प्राप्त नहीं है.

लेकिन दिन व् दिन बढती लोकप्रियता के कारण अब लोग इस सिनेमा के प्रति अपनी काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं और आये दिनों कन्नड़ सिनेमा के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन आज भी लोगों का कन्नड़ सिनेमा को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही होता है की आज कन्नड़ सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर कौन है?.

सबसे अमीर कन्नड़ एक्टर कौन है?

Richest Kannada Actor 2021:
Source: Instagram/ Kiccha Sudeepa| Richest Kannada Actor 2021

इस समय सबसे अमीर कन्नड़ एक्टर और कोई नहीं बल्कि काफी फेमस एक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर किच्चा सुदीप हैं. किच्चा सुदीप आज टोटल 125 करोड़ रूपये की संपति के मालिक है और वह एक फिल्म के लिए 50 लाख से 1 करोड़ चार्ज करते हैं. किच्चा सुदीप की टोटल संपति में करोड़ों का घर, करोड़ों की गाड़ियां और करोड़ों का प्रोडक्शन हाउस शामिल है.

घरों की बात की जाए तो किच्चा सुदीप के पास बेंगलुरु, कर्नाटका में एक आलीशान घर मौजूद है जिसकी आज कीमत करीब 4-5 करोड़ रूपये है. इसके इलावा गाड़ियों की बात की जाए तो किच्चा सुदीप के पास Jaguar XJL, Volvo XC90, Jeep Compass, Jeep Wrangler, Range Rover Vogue और BMW M5 जैसी गाड़ियां मौजूद हैं जिनकी कीमत 2-3 करोड़ रूपये है. आपको बता दे की BMW M5 किच्चा सुदीप को सलमान खान ने फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के दौरान गिफ्ट की थी.

किच्चा सुदीप इतने अमीर कैसे हैं? इनकम सोर्स

Source: Instagram/ Kiccha Sudeepa| Richest Kannada Actor 2021

किच्चा सुदीप की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. किच्चा सुदीप एक काफी फेमस और डिमांड में रहने वाले एक्टर हैं. किच्चा सुदीप को न सिर्फ कन्नड़ बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों के ऑफर आते ही रहते हैं और इन फिल्मों से किच्चा सुदीप को अच्छी खासी इनकम हो जाती है.

इसके इलावा किच्चा सुदीप एक काफी सफल डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं. किच्चा सुदीप का खुद का Kichcha Creations नामक एक प्रोडक्शन हाउस भी है और उन्होंने अपना काफी ज्यादा पैसा कई फिल्मों पर लगाया हुआ है. इसके इलावा किच्चा सुदीप एक काफी पॉपुलर टीवी होस्ट भी हैं और वह बिग बॉस कन्नड़ हो होस्ट करते हैं. इस शो को होस्ट करने के लिए भी किच्चा सुदीप काफी बड़ी रकम चार्ज करते हैं और इससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है.

इतना भी नहीं किच्चा सुदीप एक काफी पॉपुलर सिंगर भी हैं और वह अपने अब तक के करियर में वह कई गानों में प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम कर चुके हैं.


Read Also- तमिल फिल्म मास्टर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? फिल्म मास्टर हिट हुई है या फ्लॉप

तमिल फिल्म Soorarai Pottru टोटल व्यूज | Soorarai Pottru हिट साबित हुई है या फ्लॉप?

Is ‘Vakeel Saab’ Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of Vakeel Saab

Leave a Reply