सबसे अमीर तमिल एक्टर कौन है? Richest Tamil Actor 2021

Who is The Richest Tamil Actor 2021 Right Now?
Richest Tamil Actor 2021

Who is The Richest Tamil Actor 2021 & His Net Worth?:

इंडिया में फ़िल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री को कैसे भूला जा सकता है. साउथ में ही नहीं पूरे इंडिया में अपनी अलग पहचान बना चुका तमिल सिनेमा आज तक ‘आई’, ‘रोबोट’, ’24’ और ‘रतशासन’ जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में बना चुका है. इसके इलावा आपको बता दे की रजनीकांत, विक्रम, सूर्या और अजित, विजय जैसे फेमस एक्टर भी तमिल सिनेमा से ही ताल्लुक रखते हैं.

तमिल सिनेमा के प्रति दिन व दिन बढ़ती लोगों की रूचि के कारण ही आज तमिल एक्टर्स भी इंडिया के नामचीन और फेमस एक्टर्स बन चुके हैं. इतना ही नहीं सिर्फ तमिल फिल्मों में काम करके ही आज कई तमिल एक्टर्स हर साल करोड़ों अरबों कमा रहे हैं. फिर चाहे वाह विजय हो या फिर रजनीकांत.

लेकिन क्या आप जानते हैं की आज तमिल सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर कौन है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको उसी एक्टर के बारे में बताएंगे.

सबसे अमीर तमिल एक्टर कौन है?

Source: Instagram/ Kamal Haasan Richest Tamil Actor 2021

फेमस तमिल एक्टर कमल हासन आज तमिल सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर हैं. 66 वर्षीय कमल हासन आज टोटल 100 मिलियन डॉलर्स 750 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक फ़िल्म के लिए 25 करोड़ चार्ज करते हैं. कमल हासन की टोटल नेट वर्थ में करोड़ों की इन्वेस्टमेंट, करोड़ों के घर और गाड़ियाँ शामिल हैं.

घरों की बात की जाए तो कमल हासन इस समय चेन्नई में स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं जिसकी आज टोटल कीमत 40 करोड़ से ज्यादा है. इसके इलावा भी कमल हासन के पास मुंबई और तमिलनाडू में कई करोड़ों के घर मौजूद हैं.

गाड़ियों की बात की जाए तो कमल हासन के पास रोल्स रॉयस और BMW जैसे कई लग्जरी ब्रैंड की करोड़ों गाड़ियाँ भी मौजूद हैं.

कमल हासन इतने अमीर कैसे हैं?

Source: Instagram/ Kamal Haasan Richest Tamil Actor 2021

कमल हासन एक्टर होने के साथ साथ एक काफी सफल प्रोड्यूसर, डांसर, स्क्रीन राईटर और पोलिटिशियन भी हैं और उनकी ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग और प्रोडक्शन करियर से ही आती है. कमल हासन एक काफी फेमस तमिल एक्टर हैं और उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए मेकर्स काफी बड़ी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं. यहीं कारण है की एक फिल्म से ही आज कमल हासन अछि खासी कमाई कर लेते हैं .

इसके इलावा आज कमल हासन ने अपना काफी ज्यादा पैसा कई फिल्मों पर लगाया हुआ है जिनमें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ भी शामिल है और इस फिल्म का बजट 150 करोड़ से ज्यादा है. इसके इलावा आज कमल हासन आज एक काफी महंगे टीवी होस्ट भी हैं और अपने शो बिग बॉस तमिल के लिए वह 10 लाख प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.

इतना ही नहीं कमल हासन ‘Makkal Needhi Maiam’ नामक राजनीती दल के अध्यक्ष भी हैं और एक पोलिटिकल लीडर के तौर पर भी वह काफी सफल रहे हैं. पोलिटिकल करियर से भी कमल हासन को अछि खासी इनकम हो जाती है.


Also Read – क्या कन्नड़ एक्टर यश एक स्टार किड हैं? Is Yash a Star Kid

राम पोथिनेनी जीवनी Ram Pothineni Biography In Hindi

महेश बाबू नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद, सैलरी और इनकम सोर्स

Leave a Reply