क्या कन्नड़ एक्टर यश एक स्टार किड हैं? Is Yash a Star Kid

Is Yash a Star Kid:

 Is Yash a Star Kid
Source: Instagram/ Yash

फेमस साउथ इंडियन एक्टर्स की बात की जाए तो कन्नड़ एक्टर यश को कैसे भुला जा सकता है. कन्नड़ फिल्म ‘KGF’ से पूरे इंडिया में अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने वाले यश ने न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई है बल्कि कन्नड़ सिनेमा को भी इंडिया के फेमस सिनेमा में से एक बनाया है.

रॉकी भाई के नाम से यश आज इंडिया के काफी फेमस एक्टर बन चुके हैं और उनके पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. इतने ज्यादा फेमस होने के बावजूद आज ज्यादातर लोगों को यश के बारे में कुछ खास जानकारी प्राप्त नहीं है. अक्सर यश को लेकर उनके फैन्स के बीच कई सवाल उठते ही रहते हैं.

और जिनमें से ज्यादातर लोगों का यही सवाल होता है की क्या बाकी फेमस साउथ इंडियन एक्टर्स की तरह यश भी एक स्टार किड हैं. क्या यश भी एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में बतायेंगे.

क्या यश स्टार किड हैं?

Source: Instagram/ Yash

काफी फेमस एक्टर यश एक आम परिवार से बिलोंग करते हैं. यश के पिता का नाम अनु कुमार था जो की बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में एक बस ड्राईवर के तौर पर काम करते थे और यश की माता का नाम पुष्पा था जो की एक हाउस वाइफ थी. यश का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे वंशवाद से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है और न ही यश किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से आते हैं.

एक सिंपल परिवार से होने के कारण यश को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था यहाँ तक की यश का परिवार भी उनके एक्टर बनने के फैसले पर उनके खिलाफ था. जब यश ने अपने माता पिता को एक्टिंग में अपना करियर बनाने के बारे में बताया था और कर्नाटक जाने की बात कही थी तो यश के पिता ने यश को साफ तौर पर कह दिया था की जायो, तुम एक्टर बनो या न बनो लेकिन कभी घर लौटकर मत आना.

जिससे आप साफ़ तौर पर समझ सकते हैं की यश किस तरह के परिवार से बिलोंग करते थे. फ़िल्मी बैकग्राउंड से न होने के कारण यश ने अपने शुरूआती दिनों में काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है और उनका स्ट्रगल ही आज उनके फेमस होने का सबसे बड़ा कारण है. यश आज इंडिया के फेमस आउटसाइडर एक्टर्स में से एक हैं.

इतना ही नहीं यश के फेमस होने के बावजूद उनके पिता ने ड्राईवर की नौकरी नहीं छोड़ी थी और उनके पिता का कहना था की चाहे कोई कितना भी बड़ा आदमी बन जाए लेकिन कभी भी नाम और शोहरत को अपने उपर हाभी नहीं होने देना चाहिए और वह यश को भी यही बात सिखाते हैं. यहीं कारण है की काफी ज्यादा फेमस होने के बावजूद यश का लाइफस्टाइल आज भी काफी ज्यादा सिंपल है.


Read Also: क्या राम पोथिनेनी शादी शुदा हैं? Is Ram Pothineni Married?

Leave a Reply