अजय देवगन फिल्म ‘भुज’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

Ajay Devgn Fees For Bhuj: Unexpected Fees Charged By Ajay For Bhuj
Source: Insta/ Ajay Devgn | Ajay Devgn Fees For Bhuj

Ajay Devgn Fees For Bhuj: Unexpected Fees Charged By Ajay For Bhuj:

‘तान्हाजी’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद फैन्स और बॉलीवुड में अजय देवगन की एक अलग पहचान बन चुकी है और ‘तान्हाजी’ के बाद से ही फैन्स काफी बेसब्री से उनकी अपकमिंग फिल्म का इन्तजार कर रहे थे और आख़िरकार ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के साथ लोगों का ये इन्तजार खत्म हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं की ‘तान्हाजी’ की जबरदस्त सफलता की बदौलत अजय देवगन आज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले और महंगे एक्टर भी बन चुके हैं जिस बात का अंदाजा उनकी फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के लिए अजय देवगन द्वारा चार्ज की फ़ीस या प्रॉफिट शेयर से ही लगाया जा सकता है.

हाल ही में पब्लिक की गयी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा अजय देवगन द्वारा फिल्म ‘भुज’ से हुई कमाई या सैलरी के बारे हैरान कर देने वाला खुलासा किया गया है.

‘भुज’ अजय देवगन सैलरी

Ajay Devgn Fees For Bhuj: Unexpected Fees Charged By Ajay For Bhuj
Source: Insta/ Ajay Devgn | Ajay Devgn Fees For Bhuj

खबरों के मुताबिक वैसे तो अजय देवगन एक फिल्म के लिए औसत 25 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के लिए अजय देवगन 25 करोड़ के साथ साथ फिल्म के प्रॉफिट शेयर में भी कुछ हिस्सा चार्ज कर रहे हैं. Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को T-Series, Ajay Devgn FFilms और Select Media Holdings LLP के बैनर तले करीब 130 करोड़ की लागत में बनाया गया है और इस फिल्म को भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, मंगल पाठक और वजीर सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

खबरों के मुताबिक ‘भुज’ के डिजिटल राइट्स को Disney+ Hotstar द्वारा 112 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर फिल्म मेकर्स से खरीदा गया है वहीँ मेकर्स द्वारा फिल्म के म्यूजिक और सेटेलाइट राइट्स को भी काफी बड़ी रकम में बेचा गया है. ओवरआल बात की जाए तो खबरों के मुताबिक ‘भुज’ के मेकर्स द्वारा फिल्म के डिजिटल, सेटेलाइट और म्यूजिक राइट्स को बेचकर बजट से अतरिक्त 100 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ है और इस प्रॉफिट शेयर में से कुछ हिस्सा अजय देवगन भी चार्ज कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ से अजय देवगन ओवरआल 30 से 35 करोड़ की कमाई कर रहे हैं. हालाँकि फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के मेकर्स द्वारा इस बात की कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’

Ajay Devgn Fees For Bhuj: Unexpected Fees Charged By Ajay For Bhuj
Source: Insta/ Ajay Devgn | Ajay Devgn Fees For Bhuj

बॉलीवुड की वॉर ड्रामा फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को अभिषेक दुधिया द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और एमी विर्क मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को T-Series, Ajay Devgn FFilms और Select Media Holdings LLP के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, मंगल पाठक और वजीर सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म ‘भुज’ के राइटर अभिषेक दुधिया खुद, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया हैं.

फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को 13 अगस्त 2021 को Disney+ Hotstar पर रिलीज किया गया है.


Read Also: फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bhuj The Pride of India’ Hit or Flop?

फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ कंटेस्टेंट सैलरी लिस्ट | Khatron Ke Khiladi 11 Contestants Salary

समांथा अक्किनेनी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

Leave a Reply