
Bell Bottom Budget: Makers Spent Billions On Akshay’s ‘Bell Bottom’ Movie:
अक्षय कुमार की लोकप्रियता आज किस कदर तक बढ़ चुकी है इस बात का अंदाजा उनकी फिल्मों की तरफ लोगों की रूचि को देखकर लगाया जा सकता है. अक्षय कुमार एकलोते बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने एक साल में 200 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली 3 फ़िल्में दी हैं. 2019 में अक्षय की ‘मिशन मंगल’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज़’ तीनों ही फिल्मों ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार की फिल्मों की तरफ लोगों की इसी बढती हुई रूचि की बदौलत अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले और महंगे एक्टर्स में से एक हैं और इतना ही नहीं इसी लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म मेकर्स अक्षय कुमार पर करोड़ों अरबों लगाने को भी तैयार हैं जिसका अंदाजा उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बजट को देखकर ही लगाया जा सकता है.
हाल ही में पब्लिक की गयी एक मीडिया रिपोर्ट में फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बजट का खुलासा किया गया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं क्योंकि ‘बेल बॉटम’ पर मेकर्स द्वारा करोड़ों नहीं अरबों खर्च किये गए हैं.
फिल्म ‘बेल बॉटम’ बजट

खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ एक बिग बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 170 करोड़ बताया जा रहा है जिस बात का अंदाजा फिल्म के लिए अक्षय कुमार कुमार द्वारा चार्ज की गयी अरबों की फ़ीस से ही लगाया जा सकता है.
Newsbyte की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए कुल 117 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जो की फिल्म के कुल बजट का 50% से भी ज्यादा बताया जा रहा है. हालाँकि बीच में खबरें भी आई थी की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बजट को काफी ज्यादा बढ़ते हुए देख वासु भगनानी द्वारा अक्षय कुमार से अपनी फ़ीस में 30 करोड़ की कटोती करने की गुजारिश की गयी है लेकिन खुद अक्षय कुमार द्वारा इन खबरों को फेक बता दिया गया था.
फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग भी ज्यादातर विदेशों में ही की गयी है जिनमें लंदन और स्कॉटलैंड जैसे महंगे शहर और देश शामिल हैं और फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म ‘बेल बॉटम’ को 3D में रिलीज किया गया है.
आपको बता दें कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ को Pooja Entertainment और Emmay Entertainment के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को वासु भगनानी और निखिल अडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा स्पाई थ्रिलर इस फिल्म को रंजित तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म ‘बेल बॉटम’ के राइटर असीम अरोड़ा और पर्वीज़ शेख हैं.
Article In Short With Table
Movie | Bell Bottom (2021) |
• Language • Genre | • Hindi • Spy Thriller |
Bell Bottom Budget | 170 Crore INR ($25M)[1] |
Production Companies | • Pooja Entertainment • Emmay Entertainment |
Producer | • Vashu Bhagnani • Jackky Bhagnani • Nikkhil Advani |
Read Also: Bell Bottom Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide Collection
‘बेल बॉटम’ रिव्यु: शानदार एक्टिंग प्रदर्शन परन्तु कमजोर क्लाइमेक्स
अजय देवगन फिल्म ‘भुज’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?
‘शेरशाह’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?