फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe

Salman Khan Fees For Radhe Movie
Source: Instagram/ Salman Khan | Salman Khan Fees For Radhe

Salman Khan Fees For Radhe: Shocking Fees Charged By Salman for Radhe:

13 मई 2021 को सिनेमा के साथ Zee5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘राधे’ को रिलीज हुए महीने से ज्यादा हो चुका है और आज भी फिल्म ‘राधे’ की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो शोरों पर है. जिसका सबसे बड़ा कारण है बॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट फेमस एक्टर सलमान खान की फैन फोलोइंग.

सलमान खान की आज फैन फोलोइंग इस कदर बढ़ चुकी है की उनकी औसत फ़िल्में भी 150 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेती है. यही कारण है की आज सलमान खान न सिर्फ टॉप फेमस एक्टर बल्कि बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर भी माने जाते हैं जिनकी फ़ीस ही अंदाजन फिल्म के टोटल बजट का 40% होती है. लेकिन ‘राधे’ के लिए सलमान खान मेहरबान दिखाई दे रहे हैं.

सलमान खान राधे के लिए कितनी सैलरी चार्ज कर रहे हैं?

Salman Khan Fees For Radhe Movie
Source: Instagram/ Salman Khan | Salman Khan Fees For Radhe

खबरों के मुताबिक वैसे तो सलमान खान एक फिल्म के लिए औसत 60 से 75 करोड़ तक चार्ज करते हैं और मेकर्स भी सलमान खान की लोकप्रियता को देखते हुए इतनी मोटी रकम देने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन फिल्म ‘राधे’ के लिए सलमान खान एक एक्टर के तौर पर काफी कम फ़ीस चार्ज कर रहे हैं लेकिन फिर भी सलमान खान को इस फिल्म से काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है.

दरअसल खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ को सलमान खान के भाई सोहेल खान, दोस्त अतुल अग्निहोत्री और खुद सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया था और फिल्म ‘राधे’ को ‘Reel Life Production Private Limited’, ‘Sohail Khan Productions’ और ‘Salman Khan Films’ जैसे बैनर तले 135 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था. जिसमें काफी बड़ा हिस्सा सलमान खान का भी था. लेकिन फिल्म ‘राधे’ के रिलीज से ही पहले ही सलमान खान और ‘राधे’ के मेकर्स द्वारा Zee स्टूडियो के साथ किये गए एक समझोते में फिल्म के सभी राइट्स 230 करोड़ में Zee स्टूडियो को बेच दिए गए थे.

इस समझोते से फिल्म ‘राधे’ के मेकर्स को लागत से अतरिक्त 90 से 100 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ था और खबरों के मुताबिक लागत के साथ साथ ‘राधे’ को हुए इस मुनाफे का काफी बड़ा हिस्सा सलमान खान द्वारा चार्ज किया गया है जो की तक़रीबन 30 से 40% बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक सलमान खान फिल्म ‘राधे’ से औसत 50 करोड़ की कमाई कर रहे हैं.

हालाँकि ‘राधे’ के मेकर्स और सलामन खान द्वारा इस खबर की कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

Salman Khan Fees For Radhe Movie
Source: Instagram/ Salman Khan | Salman Khan Fees For Radhe

सलमान खान के अलावा अगर फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर हैं वहीँ दिशा पाटनी लीड हीरोइन, रणदीप हुड्डा विलेन के तौर पर और जैकी श्रॉफ और मेघा आकाश जैसे सेलिब्रिटीज छोटे छोटे किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे. लेकिन इनमें एक खास बात यह है की इन सभी को सलमान खान द्वारा ही फिल्म में कास्ट किया गया है.


Read Also: दिशा पाटनी फिल्म राधे के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं? Disha Patani Fees For Radhe

फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?

आयुष्मान खुराना कार कलेक्शन | Ayushmann Khurrana Car Collection

Leave a Reply