
Is Radhe Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of Radhe Movie:
13 मई 2021 को सिनेमा घरों के साथ OTT प्लेटफोर्म ‘ZEE5‘ पर रिलीज हुई ‘राधे’ को यहाँ लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस देखने को मिला वहीँ फिल्म का बॉक्स ऑफिस भी कुछ खास नहीं रहा. फिल्म ‘राधे’ को IMDB की तरफ से 1.9/10* स्टार रेटिंग दी गयी है जो की एक औसत फिल्म के लिए काफी ज्यादा खराब रेटिंग है. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की सलमान खान की फैन फोलोइंग आज काफी ज्यादा है और उनकी औसत फ़िल्में भी 150 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेती हैं और हो सकता है की फिल्म ‘राधे’ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हो.
लेकिन हाल ही में पब्लिश हुई कुछ रिपोर्ट्स और कई फिल्म क्रिटिक्स द्वारा फिल्म ‘राधे’ के बॉक्स ऑफिस और डिजिटल प्रोफोर्मेंस के साथ साथ फिल्म ‘राधे’ के हिट या फ्लॉप होने का साफ़ साफ़ खुलासा किया गया था.
फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Radhe’ Hit Or Flop?

ख़बरों के मुताबिक फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ‘राधे’ के Theatrical, Digital, Stellite और Music Rights को Zee Studios द्वारा करीब 230 करोड़ की मोटी रकम देकर सलमान खान और ‘राधे’ के मेकर्स से खरीद लिया गया था जिसके साथ ही इस फिल्म को सिनेमा से लेकर टीवी पर प्रसारित करने तक सभी तरह के अधिकार Zee स्टूडियो को मिल गए थे और कहा जाए तो फिल्म को होने वाला पूरा मुनाफा और घाटा Zee स्टूडियो का ही हुआ है.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ को 13 मई 2021 को 1100 से ज्यादा स्क्रीन्स पर विदेशी सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और फिल्म ‘राधे’ ने पहले दिन 4.75 करोड़ और पहले हफ्ते टोटल 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ने लाइफटाइम टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 18.33 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसमें से 70% कलेक्शन सिर्फ गल्फ देशों से हुआ था.
वहीँ OTT की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक Zee5 पर फिल्म ‘राधे’ को पहले दिन 4.5 मिलियन बार देखा गया था और ओवरआल खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ को अब तक OTT पर मात्र 15 मिलियन बार ही देखा गया है जो की फिल्म के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक है.
फिल्म ‘राधे’ पर Zee स्टूडियो द्वारा करीब 230 करोड़ खर्च किया गया है और हालाँकि Stellite राइट्स को छोड़ भी दिया जाए तब भी फिल्म ‘राधे’ के लिए 200 करोड़ का खर्चा पूरा कर पाना नामुमकिन है. फिल्म को OTT पर पहले दिन भले ही अच्छा रिस्पोंस मिला था लेकिन फिर भी खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ OTT पर इतनी ज्यादा पसंद नहीं की गयी है की फिल्म Zee स्टूडियो को 200 करोड़ का मुनाफा कमा के दे सके वहीँ सिनेमा घरों में भी फिल्म का कलेक्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है. खबरों और कई क्रिटिक्स के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ को एक सुपरफ्लॉप फिल्म घोषित किया गया है.
इतना ही नहीं फिल्म ‘राधे’ को इंडियन सिनेमा घरों में भी रिलीज किया गया था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का का कलेक्शन मात्र 5 लाख का रहा था.

लेकिन आपको बता दें कि भले ही फिल्म ‘राधे’ एक सुपरफ्लॉप फिल्म साबित हुई है लेकिन ‘राधे’ के मेकर्स और सलमान खान को इस फिल्म से नुक्सान नहीं बल्कि मुनाफा हुआ है. खबरों के मुताबिक मेकर्स द्वारा फिल्म ‘राधे’ पर 135 करोड़ तक खर्च किये गए थे जबकि Zee Studio के साथ हुए समझोते में फिल्म के राइट्स को 230 करोड़ में बेचा गया था. जिसके साथ ही ‘राधे’ के मेकर्स को फिल्म से बजट के अतरिक्त 90 से 100 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ था. वहीँ खबरों के मुताबिक Zee स्टूडियो को फिल्म ‘राधे’ से करीब 100 से 150 करोड़ का घाटा जेलना पड़ा था.
आपको बता दे की फिल्म ‘राधे’ को खुद सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान के साथ अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म को Salman Khan Films के बैनर तले बनाया गया था. फिल्म ‘राधे’ को आप OTT प्लेटफोर्म Zee5 पर देख सकते हैं.
Article In Short With Table
Movie | Radhe: Your Most Wanted Bhai |
Language Genre | Hindi Action Drama |
Radhe MOvie Budget | 135 Crore INR |
Distributed Owner | Zee Studio |
Distribution Rights Cost | 230 Crore INR |
India Collection | 0.05 Crore INR |
Worldwide Collection | 18.33 Crore INR |
Views On OTT | 15+ Million |
Radhe Movie Verdict | Disaster |
Read Also: फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bell Bottom’ Hit Or Flop?
मुंबई सागा हिट हुई या फ्लॉप? मुंबई सागा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘रूही’ हिट या फ्लॉप? Is Roohi Hit or Flop?
कमाल आर खान नेट वर्थ: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | KRK Net Worth 2021