टोविनो थॉमस नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Tovino Thomas Net Worth 2021

Tovino Thomas Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income
Source: Insta/ Tovino Thomas | Tovino Thomas Net Worth 2021

Tovino Thomas Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income:

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर टोविनो थॉमस भले ही हिंदी दर्शकों के लिए एक नया नाम हो लेकिन मलयालम दर्शकों के लिए टोविनो थॉमस एक जाना माना नाम है. टोविनो थॉमस आज मलयालम सिनेमा के एक काफी फेमस एक्टर हैं और खासकर उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के कारण जाना जाता है.

टोविनो थॉमस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी और अपने अब तक के करियर में वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने अपने अब तक के करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. मात्र 8 वर्ष के करियर में उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है और आज वह मलयालम सिनेमा के रिचेस्ट और महंगे एक्टर्स में से एक हैं.

टोविनो थॉमस नेट वर्थ 2021

Tovino Thomas Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income
Source: Insta/ Tovino Thomas | Tovino Thomas Net Worth 2021

खबरों के मुताबिक फेमस मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस आज करीब 1-6 मिलियन डॉलर्स (8-37 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए 30 से 45 लाख तक चार्ज करते हैं. टोविनो थॉमस की कुल संपत्ति में उनके पास करोड़ों का लग्जरी घर, फार्म और लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.

घरों की बात की जाए तो टोविनो थॉमस आज Irinjalakuda, Thrissur, Kerala में स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं और इस घर की आज कीमत करोड़ों में है. गाड़ियों की बात की जाए तो टोविनो थॉमस के पास 18 लाख की Honda City, 80 लाख की Audi Q7, 1.3 करोड़ की BMW 7 Series, 44 लाख की Mini Sidewalk और 2 लाख की BMW G310GS जैसी लग्जरी गाड़ियाँ और बाइक्स मौजूद हैं.

इनकम सोर्स

Tovino Thomas Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income
Source: Insta/ Tovino Thomas | Tovino Thomas Net Worth 2021

टोविनो थॉमस की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. टोविनो थॉमस आज एक काफी महंगे और पॉपुलर एक्टर हैं और न सिर्फ मलयालम बल्कि वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और कई मेकर्स की वह आज पहली पसंद बने हुए हैं. इसके अलावा टोविनो थॉमस आज केरल सरकार द्वारा नियुक्त की गयी ‘Samoohika Sannadhasena’ नामक रेस्क्यू फ़ोर्स के ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं.

इसके अलावा वह कई कपड़ों और मोबाइल ब्रांड्स के लिए भी प्रमोटर के तौर पर काम करते हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है. देखा जाए तो टोविनो थॉमस सालाना औसत 50 लाख से 1 करोड़ की कमाई कर लेते हैं.

करियर की बात की जाए तो ‘Mayanadhi’, ‘Theevandi’, ‘Luce’, ‘Oru Kuprasidha Payyan’, ‘ABCD’, ‘You Too Brutus’, ‘Onnam Loka Mahayudham’ और ‘Ennu Ninte Moideen’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Article In Short With Table

NameTovino Thomas
ProfessionMalayalam Actor
Net Worth (2021)$6 MIllion
Net Worth In Rupees37 Crore INR
Per MOvie Fees45 Lakh
Yearly Income1 Crore
Income SourceActing
Tovino Thomas NEt Worth 2021

Read Also: दुलकर सलमान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Dulquer Salmaan Net Worth 2021

Is ‘Vakeel Saab’ Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of Vakeel Saab

Leave a Reply