
Is Bell Bottom Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Bell Bottom’ (2021):
19 अगस्त 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘बेल बॉटम’ पर मेकर्स द्वारा काफी बड़ा दांव खेला गया था. ‘बेल बॉटम’ लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई पहली बिग बजट फिल्म थी और फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यु देखने को मिले थे लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने न सिर्फ ‘बेल बॉटम’ के मेकर्स बल्कि पूरे बॉलीवुड को ही हैरान कर दिया था क्योंकि फिल्म ‘बेल बॉटम’ से पूरे बॉलीवुड को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस ने सभी उम्मीदों को तोड़ दिया है.
फिल्म ‘बेल बॉटम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना ज्यादा निराशाजनक रहा था कि फैन्स से लेकर फिल्म मेकर्स तक हैरान थे, तो ऐसे में फिल्म ‘बेल बॉटम’ का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट क्या रहा है इसका जीकर आज हर न्यूज़ पोर्टल और क्रिटिक्स द्वारा किया जा चुका है.
फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप?

19 अगस्त 2021 को रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ को टोटल 1900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और Bollywood Hungama के मुताबिक फिल्म ‘बेल बॉटम’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस ₹2.75 करोड़ और पहले हफ्ते ₹18.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘बेल बॉटम’ ने लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल ₹30 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म ‘बेल बॉटम’ एक बिग बजट फिल्म थी और इस फिल्म का बजट करीब 170 करोड़ बताया जा रहा है.
फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट में जमीन आसमान का फर्क साफ़ तौर पर देखा जा सकता है और साफ़ तौर पर देखा जा सकता है फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फिल्म का बजट 2 गुना नहीं बल्कि 4 से 5 गुना ज्यादा है. फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक्स और न्यूज़ पोर्टल द्वारा फिल्म ‘बेल बॉटम’ को एक डिजास्टर फिल्म घोषित किया जा चुका है और इतना ही नहीं बल्कि कई न्यूज़ पोर्टल द्वारा फिल्म ‘बेल बॉटम’ को साल 2021 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म बताया गया है. Read Also: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हिट या फ्लॉप?

आपको बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म मेकर्स और अक्षय कुमार द्वारा फिल्म ‘बेल बॉटम’ से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई गयी थी और माना जा रहा था कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ पहले दिन 20 करोड़ और टोटल 150 करोड़ का कलेक्शन आसानी से कर लेगी, जिस बात का जीकर खुद अक्षय कुमार द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान किया गया था और अक्षय ने ये भी कहा था कि अगर फिल्म 150 करोड़ का कलेक्शन करती है तो भी ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ‘बेल बॉटम’ के बॉक्स ऑफिस ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मेकर्स द्वारा फिल्म पर खेला गया दांव काफी बड़ा डिजास्टर साबित हुआ.
Article In Short With Table
Movie | Bell Bottom (2021) |
Language Genre | Hindi Spy Thriller |
Bell Bottom Budget | 170 Crore INR[1] |
India Collection | 30.58 Crore INR |
WorldWide Collection | 50.52 Crore INR |
Bell Bottom Movie Verdict | Disaster |
Read Also: Bell Bottom Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide Collection
फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bhuj The Pride of India’ Hit or Flop?