The Empire बजट: इंडिया की सबसे महंगी वेबसीरिज बनी ‘The Empire’, मेकर्स ने खर्च किये हैं अरबों

The Empire Budget: 'The Empire' Becomes India's Most Expensive Webseries
Source: Insta/ Kunal Kapoor | The Empire Budget

The Empire Budget: ‘The Empire’ Becomes India’s Most Expensive Webseries:

27 अगस्त 2021 को ‘Disney+ Hotstar’ पर रिलीज हुई इंडियन Historical Fiction Period Drama वेबसीरिज ‘The Empire’ काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. वैसे तो ‘The Empire’ का सुर्ख़ियों में होने का सबसे बड़ा कारण इस वेबसीरिज को लेकर हो रहे विवाद हैं लेकिन इसके अलावा भी यह सीरिज कई कारणों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है फिर चाहे वह इस टीवी सीरिज के महंगे Visuals हो या फिर इस सीरिज में दिख रहे करोड़ों के सेट्स और Costumes.

खबरें हैं कि ‘The Empire’ पर मेकर्स द्वारा काफी पैसा खर्च किया गया है जो कि करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में है और इस सीरिज को काफी बड़े पैमाने पर बनाया गया है इतना ही नहीं ‘The Empire’ के मेकर्स और कई न्यूज़ पोर्टल इस सीरिज की तुलना अमेरिकन टीवी सीरिज ‘Game of Thrones’ से कर रहे है क्योंकि मेकर्स का मानना है कि इंडियन डिजिटल सिनेमा में इससे पहले कभी किसी सीरिज को इतने बड़े लेवल पर नहीं बनाया गया.

‘The Empire’ बजट

The Empire Budget: 'The Empire' Becomes India's Most Expensive Webseries
The Empire Budget

एक न्यूज़ सोर्स के मुताबिक इंडियन Historical ड्रामा वेबसीरिज ‘The Empire’ का बजट करीब 160 करोड़ बताया जा रहा है जिसके साथ ही यह वेबसीरिज 150 करोड़ में बनी ‘The Forgotten Army’ को पीछे छोड़ इंडिया की सबसे महंगी वेबसीरिज बन चुकी है. हालाँकि मेकर्स द्वारा वेबसीरिज के बजट की कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन मेकर्स कई बार इस बात का जीकर कर चुके हैं कि ‘The Empire’ इंडिया की सबसे महंगी वेबसीरिज है.

आपको बता दें कि ‘The Empire’ Alex Rutherford की नावेल ‘Empire of the Moghul‘ पर आधारित है और ये नावेल मुग़ल शासक बाबर पर आधारित है. खबरें हैं कि बाबर पर आधारित होने के चलते वेबसीरिज को शुरू से ही बड़े स्केल पर बनाने का निर्णय लिया गया था जिसके लिए काफी बड़ी स्टारकास्ट, नामचीन क्रु मेंबर और महाराष्ट्र में कई करोड़ों के सेट भी तैयार किये गए थे. खबरें हैं कि ‘The Empire’ में Uzbekistan जैसे माहोल को दर्शाने के लिए मेकर्स द्वारा मुंबई में एक काफी बड़ा सेट तैयार किया था जिसपर करोड़ों रूपये खर्च किये गए थे.

‘The Empire’

The Empire Budget: 'The Empire' Becomes India's Most Expensive Webseries
The Empire Budget

इंडियन Historical Fiction Period ड्रामा वेबसीरिज ‘The Empire’ को मिताक्षरा कुमार द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस सीरिज में कुणाल कपूर, दृष्टि धामी, शबाना आज़मी और डीनो मोरिया लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ‘The Empire’ को ‘Emmay Entertainment’ के बैनर तले बनाया गया है और इस सीरिज को मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘The Empire’ के राइटर Bhavani Iyer और A M Turaz द्वारा लिखा गया है.

‘The Empire’ के टोटल 8 एपिसोड है जिन्हें आप ‘Disney+ Hotstar’ देख सकते हैं.

Article In Short With Table

Tv SeriesThe Empire (2021)
Language
Genre
Hindi
Historical Fiction Period Drama
The Empire Budget160 Cr INR ($20 Million)
Production CompanyEmmay Entertainment
ProducerMonisha Advani
Madhu Bhojwani
Streaming On Disney+ Hotstar
The Empire Budget

Read Also: बेल बॉटम बजट: अक्षय कुमार पर मेकर्स ने खेला है काफी बड़ा दांव, ‘बेल बॉटम’ पर खर्च किये हैं अरबों

Bigg Boss OTT Contestants List With Name, Photo & Profession

फिल्म ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में कंगना रनौत की आवाज किसने दी है?

Leave a Reply