फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bhuj The Pride of India’ Hit or Flop?

Is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop? Unexpected OTT Box Office Result Of 'Bhuj' Movie
Source: Insta/ Ajay Devgn | is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop

Is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop? Unexpected OTT Box Office Result Of ‘Bhuj’ Movie:

13 अगस्त 2021 को OTT प्लेटफोर्म Disney+Hotstar पर रिलीज हुई ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को यहाँ क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला वहीँ आम लोगों की तरफ से इस फिल्म को काफी ज्यादा खराब रिस्पोंस देखने को मिला था. भले ही ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ इंडो-पाक 1971 युद्ध पर आधारित थी लेकिन इसके बावजूद लोगों द्वारा इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया गया जबकि हाल ही में देशभक्ति के टॉपिक पर आधारित बाकी सभी फिल्मों को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है फिर चाहे वह ‘शेरशाह’ हो या फिर ‘सरदार उधम’.

हालाँकि हम पहला भी कह चुके हैं कि किसी भी फिल्म की सफलता का पता उसकी तारीफ़ से नहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है उदाहरण के तौर पर ‘हाउसफुल 4’ और हाल ही में OTT पर रिलीज हुई फिल्म ‘तूफ़ान’ को देखकर लगाया जा सकता है जिनको रिव्यु तो काफी ज्यादा खराब मिले थे लेकिन यह फ़िल्में हिट साबित हुई थी. ठीक इसी तरह भले ही फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को काफी बुरा रिस्पोंस देखने को मिला है लेकिन फिर भी लोगों का यही सवाल है की क्या ये फिल्म हिट साबित हुई है.

फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ हिट या फ्लॉप?

Is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop? Unexpected OTT Box Office Result Of 'Bhuj' Movie
Source: Insta/ Ajay Devgn | is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop

खबरों और क्रिटिक्स द्वारा तो फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को एक फ्लॉप फिल्म घोषित किया जा गया है हालाँकि मेकर्स द्वारा फिल्म के OTT बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप होने की कोई भी आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन अक्सर ही देखा जाता है कि जिस फिल्म को OTT पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है उस फिल्म के मेकर्स कुछ समय बाद ही फिल्म के सफल होने की आदिकारिक पुष्टि कर देते हैं और फिल्म क्रिटिक्स भी फिल्म की सफलता को लेकर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की काफी ज्यादा सराहना करते हैं.

इतना ही नहीं कई बार तो फिल्म की सफलता की ख़ुशी में खास पार्टी का भी आयोजन किया जाता है लेकिन फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के मेकर्स द्वारा फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर कोई टिपन्नी नहीं की गयी थी और न ही फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव दिख रहे थे जो कि इस बात को साफ़ तौर पर दर्शाता है कि फिल्म ‘भुज’ का OTT बॉक्स ऑफिस मेकर्स के लिए काफी निराशाजनक रहा था.

जबकि इसी के साथ रिलीज हुई ‘शेरशाह’ के मेकर्स द्वारा फिल्म की सफलता की ख़ुशी में 18 अगस्त को एक पार्टी का भी आयोजन किया गया था. ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ से पहला भी फिल्म ‘राधे’ के मेकर्स का भी हाल कुछ ऐसा ही था और वह फिल्म एक सुपरफ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.

इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 135 करोड़ बजट में बनी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को अगर सिनेमा घरों में रिलीज किया जाता तो लोगों की तरफ से मिले रिस्पोंस को देखते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आल टाइम मात्र 50 से 75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाती जो की काफी ज्यादा निराशाजनक है.

Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को ‘T-Series’ और ‘Select Media Holdings LLP’ के बैनर तले 135 करोड़ बजट में बनाया गया था और इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को ‘Disney+Hotstar’ द्वारा 112 करोड़ की काफी मोटी रकम में खरीदा गया था और ‘Disney+Hotstar’ द्वारा फिल्म को OTT पर मिले व्यूज को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop? Unexpected OTT Box Office Result Of 'Bhuj' Movie
Source: Insta/ Ajay Devgn | is Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop

फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को Abhishek Dudhaiya द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा, प्रणिता सुभाष, संजय दत्त, शरद केलकर, नोरा फतेही और एमी विर्क जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के राइटर Abhishek Dudhaiya, Raman Kumar, Ritesh Shah और Pooja Bhavoria हैं. फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को IMDB द्वारा 4.8/10* स्टार रेटिंग दी गयी है जो किसी भी फिल्म के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रेटिंग है.

Article In Short With Table

MovieBhuj: The Pride Of India (2021)
Language
Genre
Hindi
War Drama
Bhuj Movie Budget135 Crore INR
Distributed ByDisney+Hotstar
Digital Rights Cost112 Crore INR
Views On OTTNot Data Avl.
Bhuj The Pride Of India VerdictFlop
Bhuj The Pride Of India Hit Or Flop

Read Also: फिल्म ‘शेरशाह’ हिट या फ्लॉप? Is Shershaah Hit Or Flop?

फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?

अजय देवगन अपकमिंग मूवीज लिस्ट 2021 | Ajay Devgan Upcoming Movie List 2021

फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bell Bottom’ Hit Or Flop?

‘बेल बॉटम’ रिव्यु: शानदार एक्टिंग प्रदर्शन परन्तु कमजोर क्लाइमेक्स

Leave a Reply