Is Shershaah Hit Or Flop? Unexpected OTT Box Office Result of Shershaah:
12 अगस्त 2021 को OTT प्लेटफोर्म Amazon Prime पर रिलीज हुई विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म ‘शेरशाह’ को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था. फिल्म ‘शेरशाह’ को IMDB द्वारा 8.7/10* स्टार रेटिंग दी गयी है जो की किसी भी फिल्म के लिए काफी ज्यादा शानदार रेटिंग है. आलोचकों और प्रशसकों के अलावा बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलेब्रिटी द्वारा भी फिल्म ‘शेरशाह’ की काफी ज्यादा सराहना की गयी थी.
लेकिन कहते हैं न कि किसी भी फिल्म की सफलता का पता उसकी तारीफ़ से नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से चलता है. ठीक इसी तरह फिल्म ‘शेरशाह’ के साथ भी है भले ही फिल्म ‘शेरशाह’ को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था लेकिन सवाल तो वहीँ है न की क्या ये फिल्म हिट साबित हुई है?.
फिल्म ‘शेरशाह’ हिट या फ्लॉप?
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘शेरशाह’ के मेकर्स और पूरी स्टारकास्ट द्वारा फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही फिल्म के OTT बॉक्स ऑफिस पर सफल या हिट होने की आदिकारिक पुष्टि कर दी गयी थी और 18 अगस्त 2021 को फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी का भी आयोजन किया गया था जिसमें फिल्म के लीड हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा, लीड हीरोइन कियारा अडवाणी के अलावा प्रोड्यूसर करण जोहर, डायरेक्टर विष्णु वर्धन और एक्टर निकितिन धीर के साथ साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल थी और फिल्म की इस सक्सेस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुई थी.
हालाँकि मेकर्स द्वारा फिल्म को OTT पर मिले व्यूज को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन माना जा रहा है कि ‘शेरशाह’ को अब तक Amazon प्राइम पर 45 से ज्यादा मिलियन बार देखा जा चुका है और ‘शेरशाह’ की जबरदस्त सफलता को लेकर कई फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को बधाई दी जा रही हैं खासकर इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी ज्यादा तारीफ़ बटोर रहे हैं और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर का टर्निंग पॉइंट माना गया है.
इतना ही नहीं फेमस ट्रेंड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श के मुताबिक अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाता तो लोगों की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 125 से 150 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेती जो की काफी ज्यादा शानदार कलेक्शन है.
आपको बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म थी और इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा और कियारा अडवाणी विक्रम बत्रा की मंगेतर का किरदार निभाती हुई नजरआई थी और विक्रम बत्रा के रियल लाइफ परिवार वालों ने भी इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की काफी ज्यादा तारीफ़ की थी.
बॉलीवुड बायोपिक वॉर ड्रामा फिल्म ‘शेरशाह’ को विष्णु वर्धन द्वारा डायरेक्ट किया गया था और इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा अडवाणी, शिव पंडित, साहिल वैद और निकितिन धीर जैसे स्टार्स अहम भूमिका में नजर आये थे. इसके अलावा फिल्म ‘शेरशाह’ को Dharma Productions और Kaash Entertainment के बैनर तले बनाया गया था और इस फिल्म को करण जोहर और शब्बीर बॉक्स वाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. फिल्म के राइटर संदीप श्रीवास्तव थे.
Article In Short With Table
Movie | Shershaah (2021) |
• Language • Genre | • Hindi • Biographical War Drama |
Distributed By | Amazon Prime Video |
Budget | 55 Cr INR |
Views On OTT | 45+ Million (4.5+ Crore) |
Shershaah Verdict | SuperHit |
Production Companies | • Dharma Productions • Kaash Entertainment |
Read Also: फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?
फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bhuj The Pride of India’ Hit or Flop?
‘शेरशाह’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?
फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bell Bottom’ Hit Or Flop?