समांथा अक्किनेनी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

Samantha Akkineni Fees For The Family Man 2: Charging Huge Amount For 'Raji's Character
Samantha Akkineni Fees For The Family Man 2

Samantha Akkineni Fees For The Family Man 2: Charging Huge Amount For ‘Raji’s Character:

वैसे तो समांथा अक्किनेनी उर्फ़ समांथा रुथ प्रभु पेशे से एक तेलुगु और तमिल एक्ट्रेस हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें पूरे इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन हाल ही में Amazon Prime पर रिलीज हुई इंडियन टीवी वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 2 ने समांथा अक्किनेनी की फैन फोलोइंग को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है.

समांथा अक्किनेनी को वैसे तो उनकी क्यूटनेस और सिंपल किरदारों के कारण पसंद किया जाता है लेकिन ‘द फैमिली मैन 2’ में समांथा अक्किनेनी ने ‘राजी’ नामक अपने किरदार से साबित कर दिया है की वह सिंपल ही नहीं बल्कि मुश्किल रोल भी आसानी से कर सकती हैं इसके बावजूद की ‘द फैमिली मैन 2’ समांथा का डिजिटल डेब्यू वेबसीरिज थी. फैन्स को भी समांथा का ये लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं भले ही समांथा अक्किनेनी द्वारा इस किरदार के लिए काफी ज्यादा मेहनत की गयी थी लेकिन इस किरदार के लिए समांथा अक्किनेनी द्वारा अच्छी खासी फ़ीस भी चार्ज की गयी है.

समांथा अक्किनेनी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

खबरों के मुताबिक वैसे तो समांथा अक्किनेनी एक फिल्म के लिए औसत 2 करोड़ चार्ज करती हैं लेकिन News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ सीजन 2 का हिस्सा बनने के लिए समांथा अक्किनेनी द्वारा अपनी फ़ीस में बढ़ोतरी की गयी है और वह ‘द फैमिली मैन 2’ में ‘राजी’ नामक मुश्किल किरदार को निभाने के लिए 3-4 करोड़ चार्ज कर रही हैं. जिसके साथ ही वह ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरिज की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाली सेलेब्रिटी बन चुकी हैं और न सिर्फ फ़ीस बल्कि उन्होंने इस सीरिज में अपने बेहतरीन किरदार से लोगों का भी दिल जीता है.

खबरों के मुताबिक समांथा अक्किनेनी हमेशा से ही ऐसे मुश्किल रोल करना चाहती थी और यही कारण था की उन्होंने ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए तुरंत हामी भर दी थी और इस किरदार को और भी ज्यादा बेहतरीन दिखाने के लिए समांथा अक्किनेनी द्वारा काफी ज्यादा मेहनत भी की गयी थी. समांथा अक्किनेनी को उनके किरदार में परफेक्ट दिखाने के लिए कई घंटों घंटों तक मेकअप किया जाता था जिसके कारण उन्हें अक्सर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था इसके अलावा समांथा अक्किनेनी द्वारा इस वेब सीरिज के लिए अपनी फिटनेस पर भी काफी ज्यादा काम किया था.

समांथा अक्किनेनी द्वारा ‘द फैमिली मैन 2’ में कई एक्शन सीन्स भी किये गए हैं जिसके लिए भी समांथा अक्किनेनी द्वारा ट्रेनिंग ली गयी थी.

वेबसीरिज में भी उनके किरदार को देखकर साफ़ पता लगाया जा सकता है की समांथा अक्किनेनी द्वारा इस किरदार के लिए कितनी ज्यादा मेहनत की गयी है.

वैसे आपको बता दे की ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 2 में राजी का किरदार निभाने के लिए वेब सीरिज के डायरेक्टर और फिल्ममेकर रंजन डीके द्वारा समांथा अक्किनेनी को अप्रोच किया गया था. समांथा अक्किनेनी द्वारा भी इस वेब सीरिज की स्टोरी और उनके किरदार के बारे में सुनकर तुरंत इस वेब सीरिज को करने के लिए हामी भर दी गयी थी.


Read Also: ‘द फैमिली मैन 2’ हिट या फ्लॉप? Is The Family Man 2 Hit Or Flop?

फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?

Leave a Reply