Manoj Bajpayee Fees For The Family Man 2: Shocking Fees Charged By Manoj B For Season 2:
Amazon Prime की वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ आज कई लोगों की पसंदीदा वेब सीरिज बनी हुई है जिसके पीछे अगर किसी का सबसे बड़ा योगदान है तो वह मनोज बाजपेयी का ही हैं. मनोज बाजपेयी द्वारा ‘द फैमिली मैन सीजन 1’ में उनके द्वारा निभाए गए किरदार ‘श्रीकांत’ को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था और ‘द फैमिली मैन सीजन 1’ एक काफी सफल सीजन रहा था.
ठीक इसी तरह ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार देखने को मिल रहा है और इस बार सीजन 2 में भी मनोज बाजपेयी श्रीकांत के किरदार में लोगों का दिल जीत रहे हैं. ‘द फैमिली मैन सीजन 1’ की ही तरह सीजन 2 भी एक काफी बड़ा हिट साबित हुआ है और न सिर्फ इंडियन बल्कि विदेशी दर्शकों का भी इस सीरिज के प्रति काफी ज्यादा लगाव देखने को मिल रहा है. ‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता के बाद मेकर्स काफी ज्यादा खुश हैं और खबरों के मुताबिक मनोज बाजपेयी द्वारा ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए चार्ज की गयी फ़ीस का भी मेकर्स द्वारा खुलासा किया गया है.
‘द फैमिली मैन 2’ मनोज बाजपेयी सैलरी
‘द फैमिली मैन सीजन 1’ की सफलता के पीछे मनोज बाजपेयी का काफी बड़ा योगदान रहा था और मनोज बाजपेयी ही इस सीरिज का मुख्य चहरा हैं यही कारण था की ‘द फैमिली मैन सीजन 1’ की सफलता के कारण मनोज बाजपेयी द्वारा सीजन 2 के लिए अपनी फ़ीस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गयी है. News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए करीब 10 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जिसके साथ ही यह रकम उनके द्वारा अपने अब तक के एक्टिंग करियर में किसी फिल्म या वेब सीरिज के लिए चार्ज की जाने वाली सबसे बढ़ी रकम बन चुकी है.
इतना ही नहीं हाल ही में पब्लिश हुई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स द्वारा ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 पर भी चर्चा की जा रही है और इस सीजन में भी मनोज बाजपेयी ही मुख्य किरदार में होंगे. हालाँकि खबरों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है की ‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता के बाद मनोज बाजपेयी द्वारा अपनी फ़ीस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गयी है और मनोज बाजपेयी द्वारा मेकर्स से सीजन 3 के लिए 2.5 करोड़ प्रति एपिसोड की मांग की गयी है जिसपर मेकर्स द्वारा उनकी इस डिमांड पर चर्चा की जा रही है.
खबरों के मुताबिक ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के भी टोटल 9 एपिसोड होंगे और पूरे सीजन के लिए मनोज बाजपेयी द्वारा 20 से 22 करोड़ की मांग की गयी है जो की सीजन 2 के मुकाबले में दुगनी है.
खबरों के मुताबिक मनोज बाजपेयी का कहना है की, “‘द फैमिली मैन’ अब तक का इंडियन डिजिटल सिनेमा का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बन चुका है और वह इतनी फ़ीस के हकदार भी हैं”.
Read Also: समांथा अक्किनेनी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?