Is The Family Man 2 Hit Or Flop? It is Unbelievable! The Response Is So Remarkable:
‘द फैमिली मैन’ आज इंडियन डिजिटल सिनेमा की काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली टीवी सीरिज बन चुकी है. ‘द फैमिली मैन सीजन 1’ को लोगों की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया गया था और लोग काफी बेसब्री से इस सीरिज के सीजन 2 का इन्तजार कर रहे थे. आखिर कार 3 जून 2021 को ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को Amazon Prime पर प्रसारित किया गया था और सीजन 1 की ही तरह सीजन 2 को भी लोगों की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया गया था और न सिर्फ इंडिया में बल्कि ‘द फैमिली मैन 2’ को विदेशी दर्शकों की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
लोगों की तरफ से मिले अच्छे रिस्पोंस के कारण ‘द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स और स्टारकास्ट द्वारा भी इस सीरिज के सीजन 2 को लेकर कई खुलासे किये गए थे जिनमें सीजन 2 की खासियतें, हिट या फ्लॉप, सफलता और सीजन 3 का ऐलान, मनोज बाजपेयी की फ़ीस में वृदि और भी कई बातों का खुलासा किया गया था.
‘द फैमिली मैन 2’ हिट या फ्लॉप?
‘द फैमिली मैन’ सीरिज के मेकर्स और स्टार कास्ट द्वारा रिलीज होने के कुछ हफ़्तों के अंदर ही ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ के सुपरहिट होने की आदिकारिक पुष्टि कर दी गयी थी और मेकर्स के साथ साथ मनोज बाजपेयी और बाकी के क्रू मेंबर द्वारा खुलासा किया गया था की न सिर्फ ‘द फैमिली मैन 2’ को इंडियन बल्कि विदेशी दर्शकों की तरफ से भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
Bollywood Hungama की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘द फैमिली मैन’ सीरिज के लीड हीरो श्रीकांत यानी की मनोज बाजपेयी द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया गया था की ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को लोगों की तरफ से मिल रहा रिस्पोंस काफी ज्यादा विशाल, आश्चर्यजनक और काफी ज्यादा अविश्वसनीय है. साथ ही मनोज बाजपेयी द्वारा खुलासा किया गया की ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है की उनकी पूरी टीम हैरान है. क्या किसी वेब सीरिज को लोगों की तरफ से कुछ ही दिनों में इतना ज्यादा पसंद किया जा सकता है?.
साथ ही मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा था की ‘द फैमिली मैन 2’ को लोगों की तरफ से मिला रिस्पोंस काफी जबरदस्त है और मुझे नहीं लगता की हमने ऐसी सफलता पहले कभी देखी है.
हालाँकि मेकर्स और क्रू मेंबर द्वारा ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ के बजट, व्यूज और डिजिटल प्रोफोर्मंस का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन न सिर्फ मनोज बाजपेयी द्वारा बल्कि डायरेक्टर राज डीके, शारिब हाश्मी और समांथा अक्किनेनी द्वारा भी सीरिज की सफलता पर ख़ुशी जाहिर की गयी थी. इतना ही नहीं ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को लोगों की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस के कारण हाल ही में IMDB द्वारा पब्लिश की गयी एक लिस्ट में ‘द फैमिली मैन’ वेबसीरिज को दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा पॉपुलर शो घोषित किया गया था.
Koimoi और News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता के बाद मेकर्स द्वारा सीजन 3 का भी ऐलान किया जा चुका है और खबरों के मुताबिक सीजन 2 की सफलता के बाद सीरिज के लीड हीरो मनोज बाजपेयी द्वारा ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का हिसा बनने के लिए 2.5 करोड़ प्रति एपिसोड की डिमांड की गयी है.
Article In Short With Table
Webseries | The Family Man Season 2 |
• Languages • Genre | • Tamil, Hindi, English • Action Thriller |
Distributor | Amazon Prime Video |
Budget | Not Data Avl |
Views On OTT | Not Data Avl |
The Family Man 2 Verdict | SuperHit |
Read Also: मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?
फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?
मनोज बाजपेयी नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Manoj Bajpayee Net Worth 2021
कमाल आर खान नेट वर्थ: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | KRK Net Worth 2021