Kamaal R Khan Net Worth 2022: House, Car, Property & Income:
कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके या कमाल आर खान आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. हाल ही के कुछ दिनों में सलमान खान और फिल्म ‘राधे” के मेकर्स के साथ हुए विवाद ने कमाल आर खान को आज इंडिया का टॉप फिल्म क्रिटिक्स बना दिया है. वैसे तो कमाल आर खान अक्सर ही कंट्रोवरसी का शिकार होते ही रहते हैं लेकिन फिल्म ‘राधे’ को लेकर हुए विवाद ने कमाल आर खान को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है क्योंकि माना जा रहा है की सलमान खान द्वारा खुद कमाल आर खान पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है जो की किसी के लिए भी काफी बड़ी बात है.
वैसे तो कमाल आर खान को आज ज्यादातर लोग एक फिल्म क्रिटिक के तौर पर जानते हैं लेकिन इसके अलावा वह एक फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. कमाल आर खान पिछले कई साल से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं और अक्सर ही लोग उनकी फिल्म ‘देशद्रोही’ को लेकर उनको काफी ज्यादा ट्रोल करते हैं लेकिन फिर भी खबरों के मुताबिक कमाल आर खान आज एक करोड़पति सेलेब्रिटी हैं और उनकी सालाना आमदन भी करोड़ों में है.
कमाल आर खान नेट वर्थ 2022
खबरों के मुताबिक फेमस फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान आज करीब 5 मिलियन डॉलर (37 करोड़ रुपए) की संपत्ति के मालिक हैं जिनमें उनके पास करोड़ों के आलीशान घर, ऑफिस, गाड़ियाँ और इन्वेस्टमेंट शामिल है और आज कमाल आर खान को इंडिया के टॉप फिल्म क्रिटिक्स में से एक माना जाता है.
खबरों के मुताबिक वैसे तो कमाल आर खान अपना ज्यादातर समय दुबई में ही गुजारते हैं और दुबई में उनके पास ‘जन्नत’ नामक एक आलीशान घर मौजूद है और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपने दुबई वाले घर की तस्वीरें शेयर करते ही रहते हैं लेकिन इसके अलावा भी कमाल आर खान के पास मुंबई में एक अपार्टमेंट भी मौजूद है.
गाड़ियाँ की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक कमाल आर खान के पास आज 1.3 करोड़ की BMW 7 Series Sedan और ऑडी जैसे ब्रांड की कई गाड़ियाँ मौजूद हैं.
इनकम सोर्स
कमाल आर खान की आज ज्यादातर इनकम उनके फिल्म क्रिटिक करियर पर ही निर्भर करती है लेकिन एक सफल फिल्म क्रिटिक होने के अलावा कमाल आर खान आज एक प्रोड्यूसर और एक बिजनेसमैन भी हैं. खबरों के मुताबिक कमाल आर खान का गल्फ देशों में कपड़ों से रिलेटेड बिजनेस मौजूद हैं और वह गल्फ देशों को मजदूर भी एक्सपोर्ट करते हैं.
कमाल आर खान का वेर्सोवा, मुंबई में ऑफिस मौजूद है और उनकी इनकम में सोशल मीडिया का भी काफी बड़ा योगदान है. कमाल आर खान को आज सोशल मीडिया पर करीब 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जिनमें Youtube, Facebook, Twitter और Instagram जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफोर्म मौजूद हैं और इससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है.
खबरों के मुताबिक कमाल आर खान सालाना करीब 1 से 5 करोड़ की कमाई करते हैं.
Article In Short With Table
Name | Kamaal Rashid Khan (KRK) |
Profession | • Film Critic • Actor • Producer |
Net Worth (2022) | $5 Million |
Net Worth In Rupees | 37 Crore INR |
Yearly Income | 1-5 Crore |
Income Source | • Social Media • Production |
Car Collection | BMW 7 Series Sedan |
Read Also: फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?
मनोज बाजपेयी नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Manoj Bajpayee Net Worth 2022
सलमान खान नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स