Vikrant Rona Budget: किच्चा सुदीप स्टारर ‘Vikrant Rona’ बनी सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म

Vikrant Rona Budget: 'Vikrant Rona' Becomes The Most Expensive Kannada Movie
Source: Insta/ Kichcha Sudeepa | Vikrant Rona Budget

Vikrant Rona Budget: ‘Vikrant Rona’ Becomes The Most Expensive Kannada Movie:

‘KGF’ को मिली जबरदस्त सफलता की बदौलत आज कन्नड़ सिनेमा इंडिया के टॉप पॉपुलर फिल्म इण्डस्ट्रीज में से एक बन चुका है और धीरे धीरे दर्शक भी कन्नड़ फिल्मों की तरफ अपनी काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं फिर चाहे वह हिंदी दर्शक हो या फिर कन्नड़. आये दिनों कई अपकमिंग कन्नड़ फ़िल्में सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं फिर चाहे वह किच्चा सुदीप की ‘Vikrant Rona’ हो या फिर यश की ‘KGF 2’.

वैसे तो ज्यादातर दर्शक ‘KGF 2’ का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं लेकिन किच्चा सुदीप की ‘Vikrant Rona’ भी इस लिस्ट में कहीं पीछे नहीं है. यहाँ ‘KGF’ की सफलता को देखते हुए मेकर्स द्वारा इस बार ‘KGF 2’ पर 100 करोड़ का दांव खेला गया है वहीँ किच्चा सुदीप की ‘Vikrant Rona’ के बजट को लेकर हाल ही में जारी हुई कुछ खबरों ने कन्नड़ इंडस्ट्री के मायने ही बदल दिए हैं.

‘Vikrant Rona’ बजट

Vikrant Rona Budget: 'Vikrant Rona' Becomes The Most Expensive Kannada Movie
Source: Insta/ Kichcha Sudeepa | Vikrant Rona Budget

खबरों के मुताबिक किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म ‘Vikrant Rona’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म पर मेकर्स द्वारा 100 करोड़ का काफी बड़ा दांव खेला गया है जो की कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में किसी दूसरी फिल्म के बजट के मुकाबले काफी ज्यादा है. यहाँ कुछ दिन पहला तक ‘KGF 2’ का बजट 100 करोड़ होना कन्नड़ सिनेमा के लिए काफी बड़ी बात थी वहीँ आज कन्नड़ फिल्म मेकर्स का ‘Vikrant Rona’ पर 100 करोड़ खर्च करना दर्शाता है की कन्नड़ फिल्म मेकर्स अब अपनी फिल्मों पर दिल खोल पैसा लगाने को तैयार हैं.

‘Vikrant Rona’

अपकमिंग कन्नड़ 3D Fantasy Action Adventure फिल्म ‘Vikrant Rona’ को अनूप भंडारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के अलावा निरुप भंडारी और नीता अशोक मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इसके अलावा आपको बता दे एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस भी इस फिल्म में छोटे से किरदार में दिखेंगी. फिल्म ‘Vikrant Rona’ को Kichcha Creatiions, Shalini Arts और Invenio Films India के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को शालिनी जैक मंजू और अलंकर पांडियन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के राइटर भी अनूप भंडारी ही हैं.

आपको बता दे की मेकर्स इस फिल्म को 24 फरवरी 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज करने का प्लैन बना रहे हैं.

Article In Short With Table

MovieVikrant Rona
Language
Genre
Kannada
3D Fantasy Action Adventure
Vikrant Rona Budget100 Crore INR
ProductionKichcha Creatiions
Shalini Arts
Invenio Films India
ProducersShalini Jack Manju
Alankar Pandian
DirectorAnup Bhandari
StarringKichcha Sudeepa
Nirup Bhandari
Neetha Ashok
& Jacqueline Fernandez
Release Date24 Feb 2022
Vikrant Rona Budget

Read Also: Upcoming Big Budget Indian Movies | 2021-2022

यश नेट वर्थ 2021: घर-गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Yash Net Worth 2021

सबसे अमीर कन्नड़ एक्टर कौन है? Richest Kannada Actor 2021

Leave a Reply