
Selena Gomez Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income Source:
सेलेना गोमेज को आज भला पूरी दुनिया में कौन नहीं जानता. पेशे से तो सेलेना गोमेज एक अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस हैं लेकिन आज उनके पेशे से ज्यादा उन्हें उनकी ख़ूबसूरती के कारण जाता है और इसी ख़ूबसूरती और सिंगिंग की बदौलत सेलेना गोमेज आज पूरी दुनिया की नामचीन हस्तियों में से एक हैं और वह फैन फोलोइंग के मामले में कई बड़े बड़े हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी कड़ी टक्कर देती हैं.
सेलेना गोमेज़ ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर की थी और आज वह 29 वर्ष की है और पिछले 20 साल से फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुडी हुई हैं और मात्र 29 वर्ष की उम्र में ही सेलेना गोमेज एक करोड़पति नहीं बल्कि अरबपति सेलेब्रिटी हैं.
सेलेना गोमेज नेट वर्थ 2022

खबरों के मुताबिक फेमस अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज आज करीब 85 मिलियन डॉलर्स (640 करोड़ रुपए) की संपत्ति की मालकिन हैं जिनमें उनके पास करोड़ों का आलिशान घर और करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन के साथ साथ कई करोड़ों की प्रॉपर्टी और इन्वेस्टमेंट मौजूद है.
घर की बात की जाए तो अभी हाल ही में 2020 अप्रैल में सेलेना गोमेज ने लॉस एंजेलिस में एक आलीशान बंगला खरीदा था और सेलेना गोमेज आज इसी घर में रहती हैं. सेलेना के इस आलीशान बंगले में 6 बेडरूम और 10 बाथरूम हैं और इस आलिशान घर को सेलेना ने 4.9 मिलियन डॉलर करीब 37 करोड़ में खरीदा था. वहीँ गाड़ियों की बात की जाए तो सेलेना गोमेज के पास 43 लाख की Mercedes GLA 250, 64 लाख की Range Rover Evoque, 84 लाख की BMW X5, 43 लाख की Cadillac CT6, 14 लाख की Fiat 500, 73 लाख की Cadillac Escalade, 60 लाख की BMW 530i और 1.3 करोड़ की Mercedes S400 जैसी लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
सेलेना गोमेज इनकम सोर्स

इनकम सोर्स की बात की जाए तो सेलेना गोमेज की आज ज्यादातर इनकम उनके सिंगिंग करियर पर ही निर्भर करती है. सेलेना गोमेज आज एक काफी महंगी अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस हैं और वह एक लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट और वेबसीरिज के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. लेकिन आपको बता दे की एक सफल सिंगर और एक्ट्रेस होने के अलावा सेलेना एक सोंगराइटर, फैशन डिजानर और एक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फुलेंसर भी हैं. सेलेना गोमेज के आज Instagram पर करीब 200 से ज्यादा मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह एक स्पोंसर पोस्ट के लिए 8 मिलियन डॉलर तक चार्ज करती है.
इसके अलावा सेलेना गोमेज Coach और Puma जैसे नामचीन कम्पनियों की ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं जिसके लिए सेलेना कई मिलियन डॉलर सालाना चार्ज करती हैं. ओवरआल बात की जाए तो इन सभी से सेलेना गोमेज सालाना 10-15 मिलियन डॉलर्स करीब 100 से 120 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेती हैं और हर साल उनका नाम Forbes Top 100 सेलेब्रिटी की लिस्ट में शामिल होता है.
Article In Short With Table
Name | Selena Gomez |
Profession | American Singer & Actress |
Net Worth (2022) | $85 MIllion |
Net Worth In Rupees | 640 Crore INR |
Per Insta Sponser Post Fees | $8 Million |
Yearly Income | $15 Million |
Income Source | Singing Acting Brand Enordsements |
Read Also: जस्टिन बीबर नेट वर्थ 2022: घर, गाडियां, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Justin Bieber Net Worth 2022
टॉम क्रूज नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Tom Cruise Net Worth 2022