जस्टिन बीबर नेट वर्थ 2021: घर, गाडियां, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Justin Bieber Net Worth 2021

Justin Bieber Net Worth 2021
Source: Instagram/ Justin Bieber| Justin Bieber Net Worth 2021

Justin Bieber Net Worth 2021: House, Cars, Property, Income Source & Career:

दुनिया के काफी फेमस कैनेडियन सिंगर और सॉन्ग राइटर जस्टिन बीबर के आज पूरी दुनिया में करोड़ों फैन हैं. लेकिन इसके इलावा आज जस्टिन बीबर अपनी फैन फॉलोइंग के कारण दुनिया के सबसे अमीर सिंगर्स में से भी एक हैं. सिर्फ 27 साल की उम्र में ही आज जस्टिन बीबर अरबों की संपत्ति के मालिक हैं.

जस्टिन बीबर की टोटल नेट वर्थ Justin Bieber Net Worth 2021

Justin Bieber Net Worth
Source: Instagram/ Justin Bieber| Justin Bieber Net Worth 2021

27 वर्षीय फेमस कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर आज टोटल 285 मिलियन डॉलर लगभग 2050 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए औसत 100 से 150 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

जस्टिन बीबर की कुल संपत्ति में उनके अरबों के बंगले, गाड़ियां, इन्वेस्टमेंट और प्रोडक्शन हाउस शामिल है. जस्टिन बीबर की गाड़ियों की कलेक्शन की बात की जाए तो जस्टिन के पास ऑडी, फेरारी और लंबोर्गिनी जैसी टोटल 80 करोड़ की गाड़ियों में मौजूद हैं. इसके अलावा बेवर्ली में स्थित जस्टिन बीबर के बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपए हैं. जस्टिन बीबर के इस बंगले में लगभग 5 बेडरूम और 7 बाथरूम से हैं.

इनकम सोर्स

जस्टिन बीबर की इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके सिंगिंग करियर से ही आता है. जस्टिन बीबर अपनी एल्बम्स, सिंगल ट्रेक्स और अपने लाइव कंसर्ट से काफी ज्यादा पैसा कमा लेते हैं. जस्टिन बीबर के आज करोड़ो फैन्स हैं यही कारण है कि हर साल 2-3 लाइव कंसर्ट करके ही जस्टिन बीबर साल में अरबों करोड़ों कमा लेते हैं. इतना ही नहीं 2014 में जस्टिन लगभग 80 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 30 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी थे.

इसके अलावा उनका ‘जस्टिन बीबर’ नामक यूट्यूब चैनल भी है जिसके आज करीब 60 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इस चैनल से जस्टिन 10 लाख प्रति दिन कमाते हैं.

Article In Short With Table

NameJustin Bieber
ProfessionCanadian Singer
Net Worth (2021)$285 Million
Net Worth In Rupees2050 Crore INR
Per Live Concert Fees$20-$25 Million
Yearly Income$50-$60 Million
Income SourceSinging

जस्टिन बीबर का सिंगिंग करियर

Source: Instagram/ Justin Bieber| Justin Bieber Net Worth 2021

जस्टिन बीबर ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में 2007 में की थी. तब जस्टिन बीबर यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करते थे. इसके 2 साल बाद लगभग 2010 में 16 साल की उम्र में जस्टिन बीबर की पहली एल्बम ‘माय वर्ल्ड 2.0’ रिलीज हुई थी. इस एल्बम का सिंगल ट्रेक ‘बेबी’ काफी बड़ा हिट साबित हुआ था. इसी गाने ने जस्टिन बीबर को रातों रात स्टार बना दिया था.

जस्टिन बीबर अपने अब तक के करियर में ‘बेबी’, ‘लेट मी लव यू’, ‘आई एम द वन’ और ‘व्हाट डू यू मीन’ जैसे कई हिट सॉन्ग गा चुके हैं. इसके इलावा जस्टिन बीबर काफी खूबसूरत भी है यह भी कारण है कि आज जस्टिन बीबर पूरी दुनिया में इतने ज्यादा फेमस है.


Read this – टॉम क्रूज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Tom Cruise Vs Shahrukh Khan : दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है? Who is more rich ?

कौन है कियानू रीव्स ? कियानू रीव्स बायोग्राफी | Keanu Reeves Biography In Hindi

Leave a Reply