दिलीप कुमार और सायरा बानो से लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत तक, इन शादीशुदा बॉलीवुड कपल्स की उम्र में था बेहद ज्यादा अंतर

Top 10 Married Bollywood Couples With Big Age Difference (In Hindi) :

Top 10 Married Bollywood Couples With Big Age Difference
Bollywood Couples With Big Age Difference

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिहोने अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपना जीवन साथी बनाने के लिए ना तो धर्म को आड़े आने दिया और ना ही उम्र को. आज बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने अपनी उम्र से काफी ज्यादा कम या ज्यादा उम्र की लडकी या लडके को अपना जीवन साथी चुना. लेकिन इनमें कई ऐसे स्टार्स थे जिनका विवाहित जीवन ज्यादा समय तक नहीं चला वहीँ कई अपनी मैरिड लाइफ से काफी ज्यादा खुश हैं. फिर चाहे वह फ़रहान अख्तर या अधुना भवानी हो या दिलीप कुमार और सायरा बानो.

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में बतायेंगे जिनकी उम्र में काफी ज्यादा अंतर था.

1. दिलीप कुमार और सायरो बानो

dilip kumar and saira baano
Source: Twitter/ Dilip kumar

बॉलीवुड के लिजेंड्री किंग दिलीप कुमार ने साल 1966 में अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी की थी. आज दोनों की शादी को करीब 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी दिलीप कुमार और सायरा बानो एक दुसरे के साथ हैं और अपने विवाहिक जीवन से काफी ज्यादा खुश हैं. आपको बता दे की जब दोनों की शादी हुई थी तब दिलीप कुमार 45 वर्ष के थे और सायरा बानो 22 वर्ष की.

2. फरहान अख्तर और अधुना भवानी

farhan akhtar and anudha
Source: Instagram/ Edit: FILMIK

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने साल 2000 में अपनी उम्र से 7 साल बड़ी अधुना भवानी से शादी की थी. शादी से पहला फरहान अधुना को 3 साल से डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों की मैरिड लाइफ 16 साल तक चली जिसके बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया. जिसका कारण उस समय श्रद्धा कपूर बनी थी क्योंकि माना जा रहा था की श्रद्धा कपूर उस समय फरहान अख्तर को डेट कर रही थी.

3. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया

rajesh khanna and dimple kapadia
Source: Instagram

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने साल 1973 में अपनी उम्र से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया से शादी की थी. आपको बता दे की जब दोनों की शादी हुई थी तब राजेश खन्ना 30 साल के थे और डिंपल कपाड़िया 15 साल की. दोनों की विवाहीक जीवन काफी खुशियों भरा रहा. 2012 में राजेश खन्ना का निधन हुआ था तब भी डिंपल राजेश खन्ना के साथ थी.

4. सैफ अली खान और अमृता सिंह

saif ali khan and amrita singh
Source: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने साल 1991 में अपनी उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. लेकिन लव मैरिज होने के बावजूद दोनों का विवाहिक जीवन 22 साल तक चला जिसके बाद दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया.

5. सैफ अली खान और करीना कपूर

saif ali khan and kareena kapoor
Source: Instagram/ Kareena kapoor

अमृता सिंह से रिश्ते बिगड़ने के बाद सैफ अली खान ने अपनी उम्र से 10 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर से साल 2012 में शादी की थी. आज सैफ अली खान और करीना कपूर अपने विवाहिक जीवन से काफी ज्यादा खुश हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर का एक बेटा है.

6. नेहा कक्कर और रोहन प्रीत सिंह

neha kakkar and rohan preet singh
Source: Instagram/ Neha kakkar

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर ने भी हाल ही में अपनी उम्र से 8 साल छोटे पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह से शादी की है. आपको बता दे दोनों के अपने रिश्ता का खुलासा करना और शादी करने में काफी कम समय का अंतर था.

7. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

priyanka chopra and nick jonas
Source: Instagram/ Priyanka Chopra

बॉलीवुड की काफी टैलेंटेड और खूबसुरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अपनी उम्र से 10 साल छोटे हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से शादी की थी. आपको बता दे की दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ से काफी ज्यादा खुश हैं.

8. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

riteish deshmukh and genelia dcuza
Source: Instagram/ Riteish Deshmukh

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी साल 2012 में अपनी उम्र से 8 साल छोटी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा से शादी की थी. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपने विवाहिक जीवन से कितने ज्यादा खुश हैं इस बात का पता उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है.

9. संजय दत्त और मान्यता दत्त

snajay dutt and manyta dutt
Source: Instagram/ Sanjay Dutt

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने साल 2008 में अपनी उम्र से 19 साल छोटी मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी. आपको बता दे की संजय दत्त के आज ज्यादातर काम मान्यता ही सम्भालती हैं फिर चाहे उनका प्रोडक्शन हो या घर. संजय दत्त और मान्यता अपने अब तक के विवाहिक जीवन से काफी ज्यादा खुश हैं.

10. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

shahid kapoor and mira rajput
Source: Instagram/ Shahid kapoor

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी साल 2015 में अपनी उम्र से 12 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी की थी. आपको बता दे की शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने शाहिद को मीरा राजपूत से मिलवाया था. जिसके बाद दोनों ने काफी समय तक एक दुसरे को डेट किया और आखिर साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आपने विवाहिक जीवन से काफी ज्यादा खुश हैं.

Read this – रणबीर-आलिया से लेकर तारा सुतारिया-आदर जैन तक, साल 2021 में शादी कर सकते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

Leave a Reply