राम चरण से लेकर धनुष तक, बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं ये साउथ इंडियन एक्टर्स

Top 7 South Indian Actors Who Worked In Bollywood:

आज से कई साल पहला शायद ही कोई हिंदी दर्शक जानता होगा की भारत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी है. यही कारण था की कई साउथ एक्टर्स को पूरे इंडिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उस समय बॉलीवुड में काम पड़ना होगा. लेकिन आज कोई भी साउथ इंडियन एक्टर किसी पहचान का मोहताज नहीं है.

इस आर्टिकल में हम आपको फेमस साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में बतायेंगे जो की बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

1. राम चरण

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram/ Ram Charan

काफी फेमस तेलगु एक्टर राम चरण साल 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘ज़ंजीर’ में मुख्य भूमिका में नजर आये थे. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राम चरण के साथ प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और प्रकाश राज भी नजर आये थे. हम आपको बता दे की फिल्म ‘ज़ंजीर’ (2013) साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ज़ंजीर की रीमेक थी. लेकिन इसके बावजूद राम चरण स्टारर फिल्म ‘ज़ंजीर’ एक काफी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. जिसके कारण राम चरण को बॉलीवुड से अपना मुंह मोड़ना पड़ा.

2. कमल हासन

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram/ Kamal haasan

काफी फेमस इंडियन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और पॉलिटिशियन कमल हासन भी आज एक साउथ इंडियन एक्टर के तौर पर पूरे इंडिया में फेमस हैं. लेकिन इसके इलावा कमल हासन को बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी पसंद किया गया था. कमल हासन अब तक ‘आईना’, ‘सदमा’, ‘एक दूजे के लिए’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘सागर’ जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

इसके इलावा कमल हासन ‘चाची 420’, ‘विरासत’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.

3. रजनीकांत

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram

साउथ इंडिया के नामचीन और फेमस एक्टर रजनीकांत ने भी अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी और आज भी उन्हें के साउथ इंडियन एक्टर के तौर पर जाना जाता है. लेकिन रजनीकांत कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जिनमें ‘अँधा कानून’, ‘जीत हमारी’, ‘मेरी अदालत’ और ‘जॉन जानी जनार्दन’ जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. रजनीकांत को बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

4. राणा दग्गुबाती

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram/ Rana Daggubati

‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्गुबाती भी आज तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. राणा दग्गुबाती ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘दम मारो दम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके लिए राणा दग्गुबाती को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. राणा दग्गुबाती अब तक ‘दम मारो दम’, ‘बेबी’, ‘दा गाजी अटैक’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

5. वेंकटेश

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram/ Venketesh

काफी फेमस तमिल एक्टर वेंकटेश साल 1993 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘अनाड़ी’ में मुख्य भूमिका में नजर आये थे. फिल्म ‘अनाड़ी’ एक काफी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म में वेंकटेश को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. फिल्म ‘अनाड़ी’ में वेंकटेश के साथ करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय और राखी गुलज़ार भी नजर आये थे.

6. धनुष

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram/ Akshay kumar

काफी फेमस तमिल एक्टर धनुष भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं. धनुष अब तक ‘रांजना’ और ‘शमिताभ’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रांजना’ के लिए धनुष को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू के अवार्ड से भी नवाजा गया था. आपको बता दे की धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ भी एक बॉलीवुड फिल्म है. जिसमें धनुष के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.

7. विक्रम

South Indian Actors Who Worked In Bollywood
Source: Instagram/ Vikram

काफी फेमस तमिल एक्टर विक्रम भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें 2010 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म रावण और 2013 में रिलीज हुई फिल्म डेविड शामिल हैं. काफी फेमस तमिल एक्टर होने के बावजूद विक्रम का बॉलीवुड डेब्यू सुपर फ्लॉप साबित हुआ था. जिसका कारण विक्रम को बॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिका में न देखा जाना माना जासकता है.


Read Also: ऑस्कर जीतने के काबिल थीं ये 10 साउथ इंडियन फ़िल्में, स्टोरी है काफी धाकड़

Leave a Reply