टॉम क्रूज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Tom Cruise Net Worth 2021

Tom Cruise Net Worth 2021: Luxury House, Cars-Private Jet, Salary & Income Source
Source: Instagram| Tom Cruise Net Worth 2021

Tom Cruise Net Worth 2021: Luxury House, Cars-Private Jet, Salary & Income Source:

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को भला आज कौन नहीं जानता. आज टॉम क्रूज पूरी दुनिया के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं जिनके फैन्स आज सिर्फ अमेरिका और यूरोप में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. टॉम क्रूज के आज पूरी दुनिया में मिलियन-बिलियन फैन्स हैं. इसी लोकप्रियता की बदौलत आज टॉम क्रूज पूरी दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. जिनकी एक फिल्म की फ़ीस ही अरबों से ज्यादा होती है.

58 वर्षीय टॉम क्रूज को आज फिल्मों में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं और इन 30 सालों में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से इतनी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है जिसके बारे में आज शायद कोई सोच भी नहीं सकता.

लेकिन क्या आप जानते हैं की इतनी ज्यादा लोकप्रिय और महंगे एक्टर टॉम क्रूज आज कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं? उनके पास कितने करोड़ की गाड़ियाँ-घर, जमीन-जायदाद है? इसके साथ ही उनकी इनकम का साधन क्या है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.

टॉम क्रूज नेट वर्थ 2021

Tom Cruise Net Worth 2021: Luxury House, Cars-Private Jet, Salary & Income Source
Source: Instagram| Tom Cruise Net Worth 2021

58 वर्षीय हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज आज टोटल 600 मिलियन डॉलर करीब 4200 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 40 मिलियन डॉलर 150-170 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. टॉम क्रूज की टोटल संपत्ति में 2700 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 250 करोड़ की लग्जरी गाड़ियाँ और प्राइवेट जेट और 350 करोड़ के घर और बंगले शामिल हैं.

घरों की बात की जाये तो टॉम क्रूज के पास कोलोराडो में एक आलीशान बंगला मौजूद है जिसकी कीमत करीब 2018 करोड़ रूपये है. टॉम क्रूज के इस 300 एकड़ में बसे बंगले में 7 बेडरूम, 9 बाथरूम, घोड़ों के तबेले, एक प्राइवेट हेलीपैड और एक प्राइवेट रन वे भी है. लेकिन टॉम क्रूज पिछले कई सालों से इस घर को बेचना चाहते हैं लेकिन कोई खरीददार न मिलने के कारण उनके इस घर के मालिक फ़िलहाल वहीँ हैं.

गाड़ियों की बात की जाए तो टॉम क्रूज के पास Bugatti Veyron, Ford Mustang Saleen S281, Chevrolet Chevelle SS, Porsche 911, Chevrolet Corvette C1, Mercedes-Benz S Class, BMW 7-Series और Ford Excursion जैसी करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. बाइक्स की बात की जाये तो टॉम क्रूज के पास BMW S1000 RR, Confederate Hellcat और Ducati Desmosedici RR जैसी लग्जरी बाइक्स भी मौजूद हैं. इसके अलावा टॉम क्रूज करे पास अपना खुद का एक प्राइवेट जेट और प्राइवेट प्लेन भी है जिनकी कीमत 100 करोड़ रूपये से ज्यादा है.

टॉम क्रूज इतने ज्यादा अमीर कैसे हैं? इनकम सोर्स

Source: Instagram/ Tom Cruise| Tom Cruise Net Worth 2021

टॉम क्रूज की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. टॉम क्रूज आज हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. यही कारण है की टॉम क्रूज एक ही फिल्म से करीब 150 से 200 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेते हैं. इसके अलावा टॉम क्रूज आज एक काफी सफल बिजनेस मैन, प्रोड्यूसर और इन्वेस्टर भी हैं.

टॉम क्रूज ने करीब 2000 से ज्यादा करोड़ रियल एस्टेट प्रॉपर्टी और कई उद्योगों में इन्वेस्ट किया हुआ है जिससे भी उन्हें अछि खासी इनकम हो जाती है. टॉम क्रूज का अपना खुद का एक Cruise/Wagner Productions नामक प्रोडक्शन हाउस भी है और वह आज तक कई बिग बजट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.

इतना ही नहीं टॉम क्रूज आज दुनिया के एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रमोशन शूट के लिए करीब 30 से 40 करोड़ प्रति दिन चार्ज करते हैं. और यही कई कारण है की टॉम क्रूज हर साल 300 से 400 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेते हैं.


Read Also- रिहाना कौन है? रिहाना बायोग्राफी | Rihanna Biography In Hindi

कौन है कियानू रीव्स ? कियानू रीव्स बायोग्राफी | Keanu Reeves Biography In Hindi

Leave a Reply