रिहाना कौन है? रिहाना बायोग्राफी | Rihanna Biography In Hindi

Rihanna Biography In Hindi: Age, Education, Music Career & Controversy:

Rihanna Biography In Hindi
Rihanna Biography In Hindi

रिहाना उन पॉप सिंगर्स में से एक है जिनका नाम बिलबोर्ड 200 की लिस्ट में टॉप 10 में आता है और उनकी लोकप्रियता सिर्फ एक राज्य या देश तक सिमित नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड है. पॉप, डांस और R&B जेंर्स पर गाने गाने वाली रिहाना की ज्यादातर म्यूजिक एल्बमस वर्ल्ड लेवल सुपरहिट हैं और उनके नाम कई ग्रेमी अवार्ड्स भी हैं. इस आर्टिकल में हम आपको उनकी पूरी जीवनी के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कौन है रिहाना और कैसी थी उनकी पूरी जीवनी.

जन्म, उम्र और रिलेशन (Birth, Age & Relation)

32 वर्षीय पॉप सिंगर रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है और उनका जन्म 20 फरवरी 1988 को पैरिस के बर्बाड़ोस में सेंट माइकल नाम की जगह में हुआ था. वह क्रिस्चियन परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पिता जी का नाम रोनाल्ड फेंटी है जो की एक वेयरहाउस सुपरवाइजर थे और रिहाना की माँ का नाम मोनिका है और वह पेशे से एक अकाउंटेंट थी. इसके इलावा उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम रोर्रे और रजद फेंटी है.

बात करे उनके रिलेशन की तो फिलहाल वह अमेरिकन रैपर और सिंगर ASAP रॉकी के साथ रिलेशन में है.

बचपन जीवन और शिक्षा (Childhood Life & Education)

रिहाना ने बचपन में अपने पिता जी के साथ ब्रिजटाउन की गलियों में कपडे बेचे थे. उस समय उनके पिता जी शराब और कोकीन के नशे के आदी थे और इससे रिहाना का बचपन काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ और साथ उनके माता के उनके पिता के रिश्ते में भी काफ़ी ज्यादा प्रभाव पड़ा. जिसके कारण उनमें काफ़ी झगड़ा होता था और रिहाना को यह झगड़ा सुलझाना पड़ता था. इसी कारण रिहाना को सिरदर्द की समस्या भी हो गई और उनका कई बार CT स्कैन भी हुआ.

14 साल की उम्र में रिहाना के माता-पिता के बीच तलाक हो गया और उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली. रिहाना ने अपनी पढ़ाई चारलेस F. बरूम मेमोरियल प्राइमरी और कंबेरमरे स्कूल से पूरी की और आपको जानकर हैरानी होगी की उनके सहपाठी इंटरनेशनल क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट और क्रिस जॉर्डन थे. रिहाना शुरू से ही हाई स्कूल से ग्रेजुएशन करना चाहती थी लेकिन उन्होंने इसे छोड़ सिंगिंग में करियर बनाना बेहतरीन समझा.

म्यूजिक करियर (Music Career)

7 साल की उम्र रिहाना ने अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर एक म्यूजिक बैंड बनाया. 14 साल की उम्र में एक सिंगिंग कांटेस्ट के दौरान अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोडूसर एवान रोजर्स की नज़र उन पर पड़ी और उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च किया. एवान के साथ रिहाना ने ‘Pon de replay’ और द लास्ट टाइम’ नाम के दो गाने डेमो के तौर पर रिकॉर्ड किये. इसके बाद इसी साल अमेरिकन संगीतकार और म्यूजिक प्रोडूसर कार्ल स्टर्कीन और एवान रोजर्स की प्रोडक्शन कंपनी ‘सिंडिकेटड रहैथम प्रोडक्शनस’ ने रिहाना को साइन कर लिया.

इसके बाद फेमस ‘डेफ जेम रिकॉर्डिंग्स’ नामक रिकॉर्डिंग लेवल कंपनी के CEO और प्रेजिडेंट ने उनके डेमो सांग्स को सुना और उन्हें अपने रिकॉर्डिंग लेवल के लिए ऑडिशन देने के लिए निमंत्रण भेजा. ऑडिशन में रिहाना ने वाइटनी हॉस्टन का ‘फॉर द लव ऑफ़ यू’ का कवर गाया था. अमेरिकन रैपर, संगीतकार और रिकॉर्ड प्रोडूसर jay-z उनकी आवाज़ से काफ़ी प्रभावित हुए और अपनी कंपनी ‘डेफ जैम रिकॉर्डिंग’ कंपनी में रिहाना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया.

इसके बाद उन्होंने डेफ जैम रिकॉर्ड कंपनी के साथ 6 एल्बमस की डील की. इसके बाद रिहाना ने कई प्रोडूसरों के साथ भी डील की. 2005 में उनके द्वारा गाया गया डेमो सांग ‘पोन डे रीप्ले’ को उनके डेब्यू गाने के रूप में रिलीज़ किया गया.

रिहाना का यह गाना वर्ल्डवाइड सुपरहिट साबित हुआ और 15 देशों में यह गाना टॉप 5 में रहा. US Billboard Hot 100 सांग्स चार्ट में यह गाना दूसरे नंबर पर रहा था. यह गाना US के क्लबों में भी काफ़ी ज्यादा सुपरहिट हुआ और बिलबोर्ड डांस क्लब सांग्स में नंबर 1 पर रहा.

इसके बाद इसी साल 2005 में रिहाना की ‘म्यूजिक ऑफ़ द सन’ एल्बम रिलीज़ हुई जो की बिलबोर्ड 200 के चार्ट में नंबर 10 पर रहा. आपको जानकर हैरानी होगी इस एल्बम की 2 मिलियन यानि 20 लाख कॉपीज वर्ल्डवाइड बिकी थी. लेकिन इसके बाद उनका सिंगल सांग ‘इफ इट इज लवइन दैट यू वांट’ फ्लॉप साबित हुआ. म्यूजिक इंडस्ट्री में सफल रही रिहाना ने इसके बाद साल 2006 में हॉलीवुड कॉमेडी फ़िल्म ‘ब्रिंग इट ऑन-आल और नथिंग’ फ़िल्म में कैमयो रोल भी किया.

इसके बाद रिहाना की एक ओर एल्बम जिसका नाम ‘ए गर्ल लाइक मी’ था वर्ल्डवाइड हिट हुई और पहले हफ्ते में इसकी 1 लाख 15 हज़ार कॉपीज बिकी.

इसके बाद रिहाना की 2007 में आई एल्बम ‘गुड गर्ल गॉन बैड’ का गाना ‘अम्ब्रेला’ वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और इसके वर्ल्डवाइड 8 मिलियन कॉपीज सेल हुई. रिहाना ने इसी साल ‘गुड गर्ल गॉन बैड टूर’ नाम से US, कनाडा और यूरोप में लगभग 80 शो किये. इस एल्बम की सफलता के कारण रिहाना को 2008 में ग्रेम्मी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया और इसी एल्बम के ‘अम्ब्रेला’ गाने के लिए रिहाना को ग्रेम्मी अवार्ड मिला.

बॉयफ्रेंड विवाद (Boyfriend Controversy)

इस एल्बम ने रिहाना को वर्ल्डवाइड लोकप्रिय सिंगर बना दिया और उनके फैन्स की संख्या वर्ल्डवाइड काफ़ी ज्यादा हो गई. साल 2009 में रिहाना जब सफलता के सातवें आसमान पर थी तब मीडिया में यह खबर सनसनी बन गई की उनके बॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन ने उनका शारीरिक शोषण किया, जिस कारण क्रिस ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के कुछ महीनों बाद रिहाना ने कन्ये वेस्ट और jay-z के साथ ‘रन दिस टाउन’ सांग रिकॉर्ड किया.

सबसे ज्यादा फेमस गाने, एल्बमस और फ़िल्में (Most Famous Songs, Albums & Movies)

साल 2010 में रिहाना का फेमस अमेरिकन रैपर ‘एमीनेम'(Eminem) के साथ गाया गया सांग ‘ लव द वे यू लाइ’ वर्ल्डवाइड सुपरहिट हुआ और लगभग 20 देशों में नंबर 1 पर रहा. इसके बाद रिहाना ने अमेरिकन सिंगर और रैपर ‘निक्की मीनाज'(Nicki Minaj), फ्रेंच डीजे ‘डेविड गुट्टा'(David Guetta), कनाडियन रैपर और सिंगर ‘ड्रेक'(Drake) और अमेरिकन सिंगर, गीतकार और डांसर ‘ब्रिटनी स्पीर्स'(Britney Spears) के साथ कई गानों और एल्बमस में भी काम किया.

साल 2011 में रिहाना की एल्बम ‘टॉक दैट टॉक’ रिलीज़ हुई और 2012 में तीसरा ग्रेम्मी अवार्ड जीता. इसी साल रिहाना का सिंगल सांग ‘डायमंडस’ वर्ल्डवाइड लगभग 20 देशों में नंबर 1 पर रहा. साल 2013 में रिहाना ने छठा ग्रेम्मी अवार्ड जीता. साल 2016 में रिहाना की एक म्यूजिक एल्बम आई जिसका नाम ‘एंटी’ था और यह एल्बम US बिलबोर्ड में नंबर 1 पर रही. रिहाना ने म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है जिनमें साल 2012 की ‘बैटलशिप’, साल 2017 ‘वालेरियन एंड द सिटी ऑफ़ ए थाउजेंड्स प्लेनेटस’, साल 2018 की ‘ओसियनस 8’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

रिहाना की अब तक लगभग 250 मिलियन एल्बमस वर्ल्डवाइड बिक चुकी हैं और वह ‘बेस्ट सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ हैं. रिहाना ने अब तक 9 ग्रेम्मी अवार्ड, 13 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स, 12 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स और 6 गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. 2012 और 2014 में वह फ़ोर्ब्स की सूची में हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज़ की टॉप 10 में शामिल रही थी. साल 2019 में 600 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ वह दुनिया की सबसे अमीर फीमेल सिंगर है.

इन सब के इलावा रिहाना एक बिज़नेस वीमेन भी है उनका खुद का एक कॉस्मेटिक ब्रांड भी है जिसका नाम ‘फेंटी ब्यूटी’ है. इसके इलावा रिहाना समाजिक कार्यों में भी रिहाना हमेशा आगे रहती है. उनकी ‘Clara Lionel foundation’ नाम की एक नॉन प्रोफीटेबल फाउंडेशन भी है.

सोशल मीडिया (Social Media)

Twitter@rihanna
Facebook@rihanna

Read Also- कौन है कियानू रीव्स ? पूरी जीवनी | Keanu Reeves Biography In Hindi

जस्टिन बीबर नेट वर्थ 2021: घर, गाडियां, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

टॉम क्रूज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Leave a Reply