Sidharth Shukla Net Worth 2021: Luxury Apartment, Car, Salary & Income Source:
फेमस हिंदी टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को आज भला इंडिया में कौन नहीं जानता. ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला आज किसी फेमस बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं इसके बावजूद की वह बॉलीवुड फिल्मों में कम ही नजर आयें हो. वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला को कई साल हो चुके हैं टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए लेकिन ‘बिग बॉस 13’ ने सिद्धार्थ शुक्ला को अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया.
इसी लोकप्रियता की बदौलत यहाँ सिद्धार्थ शुक्ला का करियर ख़त्म होता दिख रहा था वहीँ आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला को आज टीवी इंडस्ट्री में जुड़े हुए करीब 15 साल से ज्यादा हो चुके हैं और अपने अब तक करियर में सिद्धार्थ कई ब्लॉकबस्टर, बेहतरीन शोज और सीरियल्स में काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने अब तक करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है.
सिद्धार्थ शुक्ला नेट वर्थ 2021
खबरों के मुताबिक 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला आज टोटल 1.2 मिलियन डॉलर करीब 5 से 8 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक शो के लिए 10 से 15 लाख प्रति हफ्ता चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख और एक गाने के शूट के लिए 7 से 10 लाख चार्ज करते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की टोटल संपत्ति में लाखों का अपार्टमेंट और करीब 1 से 1.5 करोड़ की गाड़ी और बाइक शामिल है.
अपार्टमेंट की बात की जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला के पास मुंबई, पोश इलाके में एक अपार्टमेंट मौजूद है और इसी अपार्टमेंट में वह आज रहते हैं. गाड़ियों और बाइक्स की बात की जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला के पास 80 लाख की BMW X5 और 20 लाख की Harley-Davidson Fat Boy बाइक भी मौजूद है.
सिद्धार्थ शुक्ल इनकम सोर्स
सिद्धार्थ शुक्ला की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. सिद्धार्थ शुक्ला आज तक कई शोज में काम कर चुके हैं और वह टीवी के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला पिछले कुछ महीनों से कई म्यूजिक विडियो में भी नजर आ रहे हैं जिसके लिए भी सिद्धार्थ शुक्ला को अछि खासी रकम मिल जाती है.
इसके अलावा आज सिद्धार्थ शुक्ला कई प्रोडक्ट्स की प्रमोशन भी करते हैं और उन्हें आये दिनों कई प्रोडक्ट्स की प्रोमोशन करते हुए देखा जा सकता है. किसी प्रोडक्ट की प्रोमोशन शूट के लिए भी सिद्धार्थ शुक्ला काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं.
‘बिग बॉस 13’ की बात की जाए तो ‘बिग बॉस 13’ के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने 8 से 10 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया था और उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ का 50 लाख की विनिंग रकम भी अपने नाम की थी. वहीँ ‘बिग बॉस 14’ में सीनियर्स के तौर पर शो का हिस्सा बनने के लिए सिद्धार्थ ने 20 से 30 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया था.
Read Also- असीम रियाज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rubina Dilaik Net Worth 2021
Bigg Boss OTT Contestants List With Name, Photo & Profession
राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज