आज ज्यादतर युवा भारतियों के रोल मॉडल हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स

Bollywood Stars Who Are Role Models For Indias Youth:

Bollywood Stars Who Are Role Models For Indias Youth
Source: Instagram/ Edit: Filmik

आज इंडियन सिनेमा में वैसे तो कई फेमस और नामचीन अभिनेता मौजूद हैं. लेकिन आज इंडिया में गिने-चुने स्टार्स जिन की लाइफ स्टोरी कई लोगों को काफी ज्यादा मोटीवेट करती हैं. फिर चाहे वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी हो या फिर शाहरुख खान. आज कई ऐसे इंडियन स्टार्स है जो भारत के युवाओं के लिए एक रोड मॉडल बने हुए हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको 8 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे जो कि आज ज्यादतर भारतियों लोगों के रोड मॉडल हैं.

1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawajuddin siddiki
Source: Instagram/ Nawajuddin siddiki

दुबले और सांवले रंग के होने के बावजूद आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के नामचीन और फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज कई लोगों के रोल मॉडल हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और उनका बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. लेकिन इसके बावजूद आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई सालों तक स्ट्रगल किया है. इतना ही नहीं स्ट्रगल के दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी चौकीदार का काम भी कर चुके हैं.

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दुबले पतले और सांवले होने के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब वह अपने घरवालों से कहते थे कि वह एक्टर बनना चाहते हैं तो सभी लोग उनका मजाक उड़ाते थे. और कहते थे कि यह दुबला पतला और सांवले रंग का लड़का एक्टर बनेगा. लेकिन आज सच में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के काफी फेमस एक्टर हैं.

2. शाहरुख खान

 Shahrukh khan
Source: Instagram/ Shahrukh khan

बॉलीवुड का सबसे अमीर और दुनिया का दूसरा सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान के आज पूरी दुनिया में करोड़ों फैन तो है ही है लेकिन इसके इलावा आज शाहरुख खान कई लोगों के रोल मॉडल भी है. आज से 10 साल पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि दिल्ली का रहने वाला एक लड़का भारत का सबसे अमीर एक्टर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर एक्टर साबित होगा.

1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शाहरुख खान को पहचान उस समय मिली जब फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उस समय के बॉलीवुड के काफी फेमस अभिनेता सनी देओल को भी पीछे छोड़ दिया था. बॉलीवुड से कई सालों से दूर होने के बावजूद आज भी शाहरुख को आज भी उनकी जबरदस्त एक्टिंग के कारण बॉलीवुड का किंग खान माना जाता है.

3. अनिल कपूर

Anil kapoor
Source: Instagram/ Anil kapoor

64 वर्ष के अनिल कपूर आज कई लोगों के लिए फिटनेस रोल मॉडल हैं. इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद आज भी अनिल कपूर काफी ज्यादा यंग और फिट हैं. यही कारण है कि आज लोग ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं रुकते. काफी ज्यादा फिट होने के कारण ही आज अनिल कपूर के पास काम की कोई भी कमी नहीं है. लेकिन इसके अलावा अनिल कपूर एक काफी बेहतर एक्टर भी हैं. कॉमेडी हो या इमोशनल अनिल कपूर हर तरह के किरदार को काफी शानदार तरीके से निभाते हैं

5. नेहा कक्कर

 Neha kakkar
Source: Instagram/ Neha kakkar

बॉलीवुड की नामचीन सिंगर नेहा कक्कर ने भी कभी अपनी कम हाइट को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया. यही कारण है कि आज नेहा कक्कर इंडिया की काफी फेमस सिंगर हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नेहा कक्कर ने काफी लंबा संघर्ष किया है. यही कारण है कि नेहा कक्कर आज कई लोगों के लिए रोल मॉडल बनी हुई है.

6. रजनीकांत

rajinikanth
Source: Instagram

काफी फेमस एक्टर रजनीकांत आज साउथ इंडिया के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी उन एक्टर्स में से हैं जिनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में करोड़ों के ऊपर है. रजनीकांत आज औसत एक फिल्म के लिए कम से कम 80 करोड पर चार्ज करते हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रजनीकांत ने काफी लंबा संघर्ष किया है. सांवले रंग के होने के बावजूद रजनीकांत ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर सभी लोगों का दिल जीता है. यही कारण है कि आज रजनीकांत लोगों के लिए रोड मॉडल हैं.

7. धनुष

Dhanush
Source: Instagram/ Dhanush

आज से कई साल पहले लोग धनुष के दुबले पतले होने का काफी ज्यादा मजाक उड़ाते थे. लेकिन आज वही दुबले-पतले एक्टर साउथ के नामचीन एक्टर्स में से एक हैं. इतना ही नहीं आज धनुष साउथ के काफी फेमस एक्टर रजनीकांत के जमाई भी हैं. यही कारण है कि आज धनुष कई लोगों के लिए रोड मॉडल हैं.

8. ऋतिक रोशन

Hrithik roshan
Source: Instagram/ Hrithik roshan

बॉलीवुड के काफी ज्यादा हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के सबसे बढ़िया डांसर हैं. ऋतिक रोशन के डांस स्टाइल के आगे बड़े बड़े बॉलीवुड कोरिओग्राफर भी फीके पड़ सकते हैं. बेहतरीन अंदाज और डांस के कारण ही आज ऋतिक रोशन कई लोगों के रोल मॉडल हैं.

आपको बता दे की इस लिस्ट में हमने अक्षय कुमार का जीकर नहीं किया हैं क्यूंकि अक्षय कुमार के फैमिली रिलेटिव बॉलीवुड में हैं. इसके इलावा फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अक्षय कुमार के स्कूल मेट और काफी अच्छे दोस्त हैं.

Read This:फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe

Leave a Reply