क्या अक्षय कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम’ एक रीमेक फिल्म है? जी बिलकुल नहीं!

Is Bell Bottom Remake? Definitely Not ! Akshay's Bell Bottom Not A Remake
Source: Insta/ Akshay Kumar | Is Bell Bottom REmake?

Is Bell Bottom Remake? Definitely Not ! Akshay’s Bell Bottom Not A Remake:

अक्षय कुमार की हर फिल्म की तरह ‘बेल बॉटम’ की तरफ भी लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है. लेकिन अक्सर जिस बॉलीवुड फिल्म की तरफ लोगों की ज्यादा रूचि रहती है उस फिल्म को लेकर अक्सर ही लोगों के कई सवाल भी होते हैं जिनमें से सबसे बड़ा सवाल ज्यादातर लोगों का यही होता है की क्या ये बॉलीवुड फिल्म किसी साउथ फिल्म की रीमेक है? ठीक इसी तरह ‘बेल बॉटम’ को लेकर भी ज्यादातर लोगों का यही सवाल है की क्या अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ किसी साउथ फिल्म की रीमेक है?.

हालाँकि लोगों का ये सवाल जायज भी हैं क्योंकि ज्यादातर बॉलीवुड फ़िल्में साउथ इंडियन या किसी और भाषा की फिल्मों की रीमेक ही होती हैं. लेकिन क्या सचमें अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ किसी साउथ फिल्म की रीमेक है.

क्या ‘बेल बॉटम’ एक रीमेक फिल्म है?

Is Bell Bottom Remake? Definitely Not ! Akshay's Bell Bottom Not A Remake
Source: Insta/ Akshay Kumar | Is Bell Bottom REmake?

ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स और लोगों के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ 2019 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रीमेक फिल्म है लेकिन आपको बता दे की ये खबरें और बातें पूरी तरह से फेक हैं और अक्षय की ‘बेल बॉटम’ का कन्नड़ फिल्म ‘बेल बॉटम’ से कुछ लेना देना नहीं है. आपको बता दे की अक्षय कुमार स्टारर स्पाई थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म ‘बेल बॉटम’ किसी भी और भाषा की फिल्म की रीमेक फिल्म नहीं है जिस बात की खुद आदिकारिक पुष्टि अक्षय कुमार द्वारा की गयी है. अक्षय कुमार द्वारा हाल ही में बताया गया है की फिल्म ‘बेल बॉटम’ एक ओरिजिनल फिल्म है.

इसके अलावा आपको बता दे की अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ किसी फिल्म की रीमेक नहीं बल्कि कई असली घटनायों से प्रेरित है जिनमें Real Life Hijacking Events in 1980s और 1984 Indian Airlines Airbus A300 Hijacking जैसी घटनाएँ शामिल हैं और इस फिल्म के राइटर असीम अरोड़ा और परवेज शेख हैं.

आपको बता दे की फिल्म ‘बेल बॉटम’ को Pooja Entertainment और Emmay Entertainment के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को वासु भगनानी और निखिल अडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा स्पाई थ्रिलर इस फिल्म को रंजित तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.


Read Also: ‘बेल बॉटम’ रिव्यु: शानदार एक्टिंग प्रदर्शन परन्तु कमजोर क्लाइमेक्स

फिल्म ‘शेरशाह’ हिट या फ्लॉप? Is Shershaah Hit Or Flop?

बेल बॉटम बजट: अक्षय कुमार पर मेकर्स ने खेला है काफी बड़ा दांव, ‘बेल बॉटम’ पर खर्च किये हैं अरबों

बेल बॉटम रिलीज डेट: इस अगस्त सिनेमाघरों में दस्तक देगी अक्षय की ‘बेल बॉटम’

Leave a Reply