वेबसीरिज ‘Navarasa’ के लिए सूर्या कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

Suriya Fees For Navarasa: Unbelievable Suriya Not Charged Any Fees For Navarasa
Source: Twitter/ Netflix India South | Suriya Fees For Navarasa

Suriya Fees For Navarasa: Unbelievable Suriya Not Charged Any Fees For Navarasa:

Netflix पर रिलीज हुई तमिल Anthology वेबसीरिज ‘Navarasa’ के प्रति फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम लोगों द्वारा काफी ज्यादा रूचि दिखाई जा रही है जिसका सबसे बड़ा कारण इस वेबसीरिज की स्टारकास्ट को माना जा सकता है. 9 अलग अलग कहानियों पर आधारित 9 एपिसोड की इस सीरिज में अगर सबसे ज्यादा किसी एपिसोड के तरफ लोगों की रूचि है तो वह तमिल एक्टर सूर्या स्टारर एपिसोड Guitar Kambi Mele Nindru (Shringaara – Romance) की तरफ ही है जिसका सबसे बड़ा कारण है सूर्या की फैन फोलोइंग.

देखा जाए तो सूर्या ‘Navarasa’ में आकर्षण का केंद बने हुए हैं और हो भी क्यों न आखिर ‘Navarasa’ सूर्या की पहली डिजिटल डेब्यू सीरिज है और हाल ही में एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा सूर्या द्वारा ‘Navarasa’ की एक स्टोरी में दिखने के लिए फ़ीस का भी खुलासा किया गया है लेकिन ‘Navarasa’ के लिए सूर्या इतनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं जिसे सुनकर आप या तो हैरान हो सकते हैं या फिर बेहतरीन महसूस कर सकते हैं.

सूर्या ‘Navarasa’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

Suriya Fees For Navarasa: Unbelievable Suriya Not Charged Any Fees For Navarasa
Source: Twitter/ Netflix India South | Suriya Fees For Navarasa

IndiaToday के मुताबिक Mani Ratnam की तमिल Anthology वेबसीरिज ‘Navarasa’ में काम करने के लिए सूर्या कोई फ़ीस चार्ज कर नहीं कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक सूर्या को वेबसीरिज ‘Navarasa’ की स्टोरी और कांसेप्ट काफी ज्यादा पसंद आया था और इसके साथ ही Mani Ratnam के साथ काम करने के लिए सूर्या द्वारा इस वेबसीरिज के लिए बिना किसी फ़ीस के हामी भर दी गयी थी. हालाँकि कई खबरों के मुताबिक सूर्या को इस सीरिज के लिए काफी मोटी रकम ऑफर की गयी थी लेकिन Mani Ratnam का नाम सीरिज से जुड़े होने के कारण डेब्यू वेबसीरिज होने के बावजूद सूर्या द्वारा इस वेबसीरिज में दिखने के लिए फ़ीस लेने से इनकार कर दिया गया था.

न सिर्फ सूर्या बल्कि ‘Navarasa’ के सभी डायरेक्टर्स और पूरी स्टारकास्ट द्वारा भी इस वेबसीरिज के लिए एक भी पैसा चार्ज नहीं किया गया है.

‘Navarasa’

Suriya Fees For Navarasa: Unbelievable Suriya Not Charged Any Fees For Navarasa
Navarasa | Suriya Fees For Navarasa

Madras Talkies और Qube Cinema Technologies के बैनर तले बनी वेबसीरिज ‘Navarasa’ को गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बुराज, हलिथा शमीम, पोनराम, कार्तिक नरेन, रथिदान आर प्रसाद और अरविंद स्वामी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस वेबसीरिज में सूर्या, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, अंजलि, Parvathy Thiruvothu, अरविन्द स्वामी, प्रकाश राज, अथर्व, अदिति बालन और योगी बाबू जैसे कई नामचीन सेलेब्रिटी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और आपको बता दे की सूर्या, मणिरत्नम, विजय सेतुपति जैसे सेलेब्रिटी की ये पहली वेबसीरिज डिजिटल डेब्यू सीरिज है.


Read Also: क्या वेबसीरिज ‘Navarasa’ को हिंदी में रिलीज किया जायेया?

क्या अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘Valimai’ हिंदी में रिलीज होगी? Valimai Release In Hindi?

Leave a Reply