
Thala Ajith’s Valimai Release In Hindi? Shocking News For Hindi Viewers:
जैसे की आप सभी जानते हैं की अजित कुमार की फैन फोलोइंग आज न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे इंडिया में काफी ज्यादा है और हालाँकि फिल्म ‘Valimai’ की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘Valimai’ की रिलीज को लेकर न सिर्फ तमिल दर्शक बल्कि हिंदी दर्शक भी काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं.
पिछले काफी समय से फैन्स तमिल एक्टर अजित कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘Valimai’ को लेकर किसी अपडेट या जानकारी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे और आखिरकार इस फिल्म के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आ चुकी है खासकर हिंदी दर्शकों के लिए.
क्या ‘Valimai’ हिंदी में रिलीज होगी?

फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श द्वारा ये आदिकारिक पुष्टि की जा चुकी है की तमिल मच अवेटेड फिल्म ‘Valimai’ को हिंदी में भी रिलीज किया जायेगा और न सिर्फ हिंदी में बल्कि इस फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा जो की अजित के फैन्स और हिंदी दर्शकों के लिए काफी बेहतरीन खबर है.
आपको बता दें की अजित कुमार स्टारर अपकमिंग तमिल फिल्म ‘Valimai’ को बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को Bayview Projects LLP के बैनर तले बनाया जा रहा है और Zee Studio द्वारा फिल्म ‘Valimai’ के मेकर्स के साथ फिल्म के एक डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर एक समझोता किया गया है और खबरों के मुताबिक माना जा रहा है की Zee Studio द्वारा फिल्म ‘Valimai’ को हिंदी में सिनेमा घरों में रिलीज किया जायेगा. जबकि Romeo Pictures और Gopuram Cinemas द्वारा पहला ही फिल्म ‘Valimai’ के तमिलनाडू तमिल Theatrical Rights को लेकर फिल्म के मेकर्स के साथ समझोता किया जा चुका है.
‘Valimai’

तमिल एक्टर अजित कुमार स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ड्रामा तमिल फिल्म ‘Valimai’ को एच विनोद द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अजित कुमार के साथ हुमा कुरैशी, Kartikeya Gummakonda और Pearle Maaney जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म ‘Valimai’ को Bayview Projects LLP के बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के राइटर भी एच विनोद ही हैं.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Valimai’ एक पुलिस कोप ड्रामा फिल्म होगी और इस फिल्म में अजित कुमार एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे.
Read Also: क्या वेबसीरिज ‘Navarasa’ को हिंदी में रिलीज किया जायेया?
All South Indian Actors Education Qualifications
‘टाइगर 3’ रिलीज डेट: 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’