
Is Maniratnam’s Webseries Navarasa To Be Released in Hindi?:
हाल ही में साउथ के जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मणिरत्नम की अपकमिंग तमिल वेबसीरिज ‘Navarasa’ के टीज़र को रिलीज किया गया है और इस वेबसीरिज को 6 अगस्त 2021 को Netflix पर रिलीज किया जाएगा. खबरों के मुताबिक वेबसीरिज ‘Navarasa’ के टोटल 9 एपिसोड होंगे और सभी एपिसोड अलग अलग कहानियों पर आधारित होंगे और हर एपिसोड में अलग अलग किरदार को दिखाया जाएगा. आपको बता दे की इस वेबसीरिज को एक नहीं बल्कि अलग अलग एपिसोड के आधार पर अलग अलग डायरेक्टर द्वारा डायरेक्ट किया गया है और एपिसोड के आधार पर ही फिल्म में नामचीन हस्तियाँ अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे.
Madras Talkies और Qube Cinema Technologies के बैनर तले बनी वेबसीरिज ‘Navarasa’ को गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बुराज, हलिथा शमीम, पोनराम, कार्तिक नरेन, रथिदान आर प्रसाद और अरविंद स्वामी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस वेबसीरिज में सूर्या, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, अंजलि, Parvathy Thiruvothu, अरविन्द स्वामी, प्रकाश राज, अथर्व, अदिति बालन और योगी बाबू जैसे कई नामचीन सेलेब्रिटी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और आपको बता दे की सूर्या, मणिरत्नम, विजय सेतुपति जैसे सेलेब्रिटी की ये पहली वेबसीरिज डिजिटल डेब्यू सीरिज होगी.
यही कारण है की दर्शकों द्वारा अभी से ही वेबसीरिज ‘Navarasa’ के प्रति काफी ज्यादा रूचि दिखाई जा रही है और न सिर्फ तमिल बल्कि हर भाषा के दर्शक इस वेबसीरिज के प्रति अपनी काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं.
क्या वेबसीरिज ‘Navarasa’ हिंदी में रिलीज होगी?

भले ही वेबसीरिज ‘Navarasa’ एक मल्टीस्टारर सीरिज है और इस सीरिज में कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज को कास्ट किया गया है जिनकी हिंदी दर्शकों में भी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है लेकिन इसके बावजूद अभी तक मेकर्स और NetFlix द्वारा ‘Navarasa’ को सिर्फ तमिल और इंग्लिश में ही रिलीज किये जाने की घोषणा की गयी है. खबरों के मुताबिक ‘Navarasa’ को हिंदी में डब या रिलीज किये जाने के अभी तक तो कोई आसार देखने को नहीं मिल रहे हैं और न सिर्फ हिंदी बल्कि, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी इस वेबसीरिज को रिलीज किये जाने की किसी भी प्रकार की कोई घोषणा नही की गयी है.
‘Navarasa’ को तमिल और इंग्लिश के अलावा किसी और भाषा में रिलीज न किया जाना हिंदी दर्शकों के साथ साथ तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम दर्शकों को भी काफी ज्यादा निराश कर सकता है क्योंकि इससे पहला भी ‘Soorarai Pottru’ और ‘Vakeel Saab’ जैसी फिल्मों को हिंदी में रिलीज न किया जाना हिंदी दर्शकों के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था.
हालाँकि कई खबरों के मुताबिक सफलता को देखते हुए ‘Soorarai Pottru’ की ही तरह वेबसीरिज ‘Navarasa’ को भी बाद में हिंदी में डब कर रिलीज किया जा सकता है.
Read Also: क्या अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘Valimai’ हिंदी में रिलीज होगी? Valimai Release In Hindi?
सूर्या नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Suriya Net Worth 2021