रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Rubina Dilaik Net Worth 2022

Rubina Dilaik Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Rubina Dilaik || Rubina Dilaik Net Worth 2022

Rubina Dilaik Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income:

टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक को आज भला कौन नहीं जानता. रुबीना दिलैक वैसे तो पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं लेकिन ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने के बाद तो रुबीना दिलैक की फैन फोलोइंग अलग ही मुकाम तक पहुंच चुकी है. इसी बढती हुई लोकप्रियता की बदौलत आज रुबीना दिलैक टीवी जगत की काफी महंगी एक्ट्रेस बन चुकी है.

रुबीना दिलैक पिछले 12 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और आज तक वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर्स सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और उन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. इतना ही नहीं रुबीना दिलैक आज टीवी जगत की महंगी एक्ट्रेस होने के अलावा आज इंडस्ट्री की रिचेस्ट एक्ट्रेस में से भी एक हैं.

रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2022

Rubina Dilaik Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Rubina Dilaik || Rubina Dilaik Net Worth 2022

खबरों के मुताबिक ‘बिग बॉस 14’ की विनर रही फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आज करीब 2 मिलियन डॉलर्स करीब 15 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं और वह आज एक सीरियल के एक एपिसोड के लिए औसत 2 लाख चार्ज करती हैं. लेकिन आपको बता दे की ‘बिग बॉस 14’ के लिए रुबीना दिलैक ने 5 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया था. रुबीना दिलैक के पास उनकी कुल संपत्ति में उनका एक आलीशान घर और कार शामिल हैं.

घरों की बात की जाए तो रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला आज Malad West, Mumbai में स्थित Rustomjee Elanza building में एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं और ये फ्लैट एक डिजानर फ्लैट है और काफी ज्यादा खूबसूरत है. इसके अलावा खबरों के मुताबिक शिमला में भी रुबीना दिलैक के पास एक घर मौजूद है. गाड़ियों की बात की जाए तो रुबीना दिलैक के पास 11 लाख की Honda City मौजूद है.

इनकम सोर्स

Rubina Dilaik Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Rubina Dilaik || Rubina Dilaik Net Worth 2022

रुबीना दिलैक की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. रुबीना दिलैक टीवी जगत की एक जानी जानी एक्ट्रेस हैं और वह आज Colors पर प्रसारित होने वाले शो ‘शक्ति’ का एक अहम हिस्सा हैं और इस शो से उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है. इसके अलावा फिलहाल ही कुछ दिनों में रुबीना दिलैक कई म्यूजिक वीडियोस में नजर आ रही हैं और माना जा रहा है की एक म्यूजिक विडियो के लिए भी रुबीना दिलैक काफी अच्छी खासी रकम चार्ज कर रही हैं.

‘बिग बॉस 14’ की बात की जाए तो रुबीना दिलैक ने ‘बिग बॉस 14’ के लिए 5 लाख प्रति हफ्ते के हिसाब से चार्ज किये थे और वह अली गोनी के बाद ‘बिग बॉस 14’ की दूसरी सबसे महंगी प्रतियोगी थी. न सिर्फ प्रतियोगी बल्कि रुबीना दिलैक ने ‘बिग बॉस 14’ की ट्राफी के साथ 38 लाख का विनिंग प्राइस भी अपने नाम किया था.

Article In Short With Table

NameRubina Dilaik
ProfessionTV Actress
Net Worth (2022)$2+ Million
Net Worth In Rupees15 Crore INR
Per Episode Fees2 Lakh
Income SourceActing Career
Rubina Dilaik Net Worth 2022

Read Also: ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है? Highest Paid Contestant In KKK 11

राहुल वैद्य नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rahul Vaidya Net Worth 2022

असीम रियाज नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Asim Riaz Net Worth 2022

Leave a Reply