Highest Paid Contestant In KKK 11 & Their Fees: Is Really Rahul Vaidya:
एक्शन और स्टंट पर आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 11 फैन्स के लिए काफी ज्यादा खास रहेगा क्योंकि इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ को साउथ अफ्रीका केपटाउन में शूट किया गया है और इस बार तो मेकर्स द्वारा नामचीन हस्तियों को शो का हिस्सा बनाया गया है जिनमें फेमस टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी, एक्टर अर्जुन बिजलानी और ‘बिग बॉस 14’ से सुर्ख़ियों में आये राहुल वैद्य जैसे नामचीन स्टार शामिल हैं.
यही कारण है की फैन्स अपने फेवरेट स्टार को इस शो में स्टंट करता हुआ देखकर काफी ज्यादा खुश हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के प्रति लोगों की इसी रूचि को देखकर मेकर्स काफी ज्यादा खुश हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक शो में जान डालने के लिए और लोगों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स द्वारा नामचीन हस्तियों को एक कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनाने के लिए एक एक कंटेस्टेंट को काफी मोटी रकम ऑफर की गयी है.
‘खतरों के खिलाड़ी 11′ का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है?
खबरों के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का सबसे महंगा या महंगी कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि राहुल वैद्य हैं. ‘बिग बॉस 14’ से मिली लोकप्रियता की बदौलत राहुल वैद्य आज इंडिया का एक जाना माना नाम बन चुका है और उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग भी है. यही कारण है की मेकर्स राहुल वैद्य को इस शो में कास्ट करने के लिए काफी मोटी रकम दे रहे हैं. Etimes के मुताबिक राहुल वैद्य ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के लिए 15 लाख प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं.
हालाँकि राहुल वैद्य के अलावा दिव्यंका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी और निकी तंबोली जैसे स्टार्स ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के स्टार कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं और अभी से ही काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में दिख रहे हैं. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की राहुल वैद्य को ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स द्वारा मात्र 90 हजार प्रति हफ्ते पर शो का हिस्सा बनाया गया था वहीँ उनका आज ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होना कोई मामूली बात नहीं है.
खबरों के मुताबिक राहुल वैद्य के बाद दिव्यंका त्रिपाठी और अर्जुन बिजलानी भी इस शो के लिए काफी मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं. हालाँकि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट की फ़ीस के बारे में मेकर्स द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट की बात की जाए तो दिव्यंका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी के अलावा निकी तंबोली, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, सानया ईरानी, वरुण सूद, अनुष्का सेन, सना सय्यद, महेक चहल भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं.
Read Also: राहुल वैद्य नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rahul Vaidya Net Worth 2021
असीम रियाज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Asim Riaz Net Worth 2021
रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rubina Dilaik Net Worth 2021