
Parmish Verma Net Worth 2021: House, Car, Salary & Income:
पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो परमीश वर्मा को कैसे भूला जा सकता है. अपने बियर्ड लुक के कारण सुर्ख़ियों में आये परमीश वर्मा को आज पंजाबी इंडस्ट्री में एक मॉडल, एक्टर और फेमस सिंगर के तौर पर जाना जाता है और खासकर युवायों में परमीश वर्मा का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. परमीश वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत आज से कई साल पहला एक विडियो डायरेक्टर के तौर पर की थी लेकिन आज वह पंजाब के एक जाने माने सेलेब्रिटी हैं.
परमीश वर्मा पिछले कई सालों से मॉडलिंग, एक्टिंग और सिंगिंग करियर से जुड़े हुए हैं लेकिन पिछले कुछ 3 सालों के करियर में उन्होंने काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. कभी स्ट्रगल करने वाले परमीश वर्मा आज एक काफी महंगे सिंगर और एक्टर हैं यही कारण है की वह आज अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
परमीश वर्मा नेट वर्थ 2021

खबरों के मुताबिक 30 वर्षीय फेमस पंजाबी एक्टर, सिंगर और मॉडल परमीश वर्मा आज करीब 1-1.5 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक म्यूजिक विडियो के लिए 10 लाख, एक लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट के लिए 10-15 लाख प्रति घंटा और एक फिल्म के लिए औसत 35 लाख चार्ज करते हैं. परमीश वर्मा की कुल संपत्ति में उनके पास कई लग्जरी गाड़ियाँ और अपार्टमेंट मौजूद हैं.
घरों की बात की जाए तो परमीश वर्मा वैसे तो पटियाला के रहने वाले हैं और उनका पटियाला में एक आलीशान घर भी मौजूद है लेकिन परमीश वर्मा अपना ज्यादातर समय चंडीगढ़ में बिताते हैं. परमीश वर्मा के पास चंडीगढ़ में एक आलीशान फ्लैट मौजूद है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. गाड़ियों की बात की जाए तो परमीश वर्मा के पास 2.42 करोड़ की Mercedes Benz G63 AMG और 30 लाख की Fortuner मौजूद है.
इनकम सोर्स

परमीश वर्मा की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग और सिंगिंग करियर पर ही निर्भर करती है लेकिन एक सफल एक्टर और सिंगर होने के अलावा परमीश वर्मा एक म्यूजिक डायरेक्टर और एक जिम ट्रेनर भी हैं. खबरों के मुताबिक परमीश वर्मा चंडीगढ़ में एक लग्जरी जिम में एक ट्रेनर और ब्रांड अम्बैसेडर के तौर पर काम करते हैं और इसके लिए वह अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं. इसके अलावा परमीश वर्मा कई ट्रिमर और अल्कोहल जैसे प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं.

कई खबरों के मुताबिक परमीश वर्मा के कई लोकल बिजनेस भी हैं जिनमें Restaurant और पोलिट्री फॉर्म भी शामिल हैं. बस यही कुछ मुख्य स्रोत हैं जिनसे परमीश वर्मा सालाना 40 से 50 लाख की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं.
Article In Short With Table
Name | Parmish Verma |
Profession | Singer Actor Model |
Net Worth (2021) | $1-1.5 Million |
Net Worth In Rupees | 8 Crore INR |
Per Movie Salary | 30-35 Lakh |
Per Live Concert Fees | 10-15 Lakh |
Yearly Income | 50 Lakh |
Income Source | Singing |
Car Collection | Mercedes Benz G63 AMG (Rs-2.42 Cr) Fortuner (Rs- 30 lakh) |
(हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी अलग अलग सोर्स से प्राप्त की गयी है और परमीश वर्मा द्वारा भी कभी अपनी नेट वर्थ के बारे में कोई भी आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है)
Read Also: पंजाबी एक्ट्रेस की 2021 में कितनी उम्र है? Punjabi Actress Age List 2021
2021 में पंजाबी सिंगर्स की कितनी उम्र है? Punjabi Singers Age List 2021
दिलजीत दोसांझ नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Diljit Dosanjh Net Worth 2021
सिधु मूसे वाला नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Sidhu Moose Wala Net Worth 2021