
Diljit Dosanjh Net Worth 2021: House, Cars, Property, Salary & Income Source:
पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ आज न सिर्फ पंजाबी सिनेमा के बल्कि बॉलीवुड के भी काफी फेमस एक्टर बन चुके हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और सिंगिंग के कारण दिलजीत दोसांझ इंडिया के टॉप एक्टर और सिंगर में से एक हैं जिनकी आज फैन फोलोइंग करोड़ों में हैं. इसके अलावा वह आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर में से भी हैं.
दिलजीत दोसांझ पिछले 15 से ज्यादा साल म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अपने अब तक के एक्टिंग और सिंगिंग करियर में वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं और बेहतरीन सोंग्स भी गा चुके हैं. इतना ही नहीं अपने अब तक के एक्टिंग और सिंगिंग करियर से दिलजीत दोसांझ ने काफी ज्यादा नाम और शोहरत भी हासिल की है.
दिलजीत दोसांझ नेट वर्थ 2021

37 वर्षीय इंडियन एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ करीब 16 मिलियन डॉलर्स करीब 120 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और आज वह एक फिल्म के लिए औसत 4 करोड़ रुपए चार्ज करते है. दिलजीत दोसांझ की टोटल संपत्ति में करोड़ों का बंगला, करोड़ों की गाड़ियाँ और इन्वेस्टमेंट शामिल है.
घरों की बात की जाए तो दिलजीत दोसांझ के पास लुधियाना में एक आलीशान बंगला मौजूद है और इसी बंगले में वह आज रहते हैं. इसके अलावा दिलजीत के पास चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहरों पर भी कई लग्जरी अपार्टमेंट मौजूद हैं. गाड़ियों की बात की जाए तो दिलजीत दोसांझ के पास 1.4 करोड़ की Porsche Panamera, 1.2 करोड़ की Porsche Cayenne, 2.2 करोड़ की Mercedes-Benz G63 AMG और 17 लाख की Jeep जैसी कई करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
दिलजीत दोसांझ इनकम सोर्स

दिलजीत दोसांझ की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग और सिंगिंग करियर पर ही निर्भर करती है. दिलजीत दोसांझ एक फिल्म के लिए औसत 4 करोड़ चार्ज करते हैं और उनकी साल में 4 फ़िल्में रिलीज होती हैं और वह अपने एक्टिंग करियर से ही अछि खासी कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा वह एक काफी पॉपुलर सिंगर भी हैं और उनके सोग्स काफी बड़े हिट साबित होते हैं और वह सालाना कई लाइव कॉन्सर्ट भी करते हैं जिससे भी उन्हें अछि खसी कमाई हो जाती है.
एक्टिंग और सिंगिंग करियर के अलावा दिलजीत दोसांझ एक काफी सफल ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह आज FBB, BOAT, JABONG और GUCCI जैसे ब्रांड के लिए प्रोमोशन करते हैं जिसके लिए वह औसत एक ब्रांड के लिए 1.5 करोड़ चार्ज करते हैं. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ कई पॉपुलर मैगजीन के पसंदीदा चहरे भी बने हुए हैं जिनमें VOGUE, GQ और STEED जैसी मैगजींस शामिल हैं.
इन सभी से सालाना दिलजीत दोसांझ 20 से 25 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं. इतना ही नहीं 2019 की Forbes टॉप 100 इंडियन सेलेब्रिटी की लिस्ट में 36 करोड़ की कमाई के साथ दिलजीत दोसांझ 39वें स्थान पर थे.
अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो दिलजीत दोसांझ बहुत जल्द ‘होंसला रख’, ‘जोड़ी’ और ‘कनेडा’ जैसी बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में नजर आयेंगे फिलहाल इन सभी फिल्मों की शूटिंग पर काम किया जा रहा है.
Article In Short With Table
Name | Diljit Dosanjh |
Profession | Actor & Punjabi Singer |
Net Worth (2021) | $16 Million |
Net Worth In Rupees | 120 Crore INR |
Per Movie Fees | 2-4 Crore |
Per Endorsement Fees | 1.5 Crore |
Yeary Income | 25 Crore INR |
Income Source | Singing & Acting |
Read Also: सबसे अमीर पंजाबी एक्टर कौन है ?
इन 46 फेमस पंजाबी सिंगर्स का असली नाम क्या है? Punjabi Singer Real Name List