राहुल वैद्य नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Rahul Vaidya Net Worth 2021

Rahul Vaidya Net Worth 2021: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Rahul Vaidya | Rahul Vaidya Net Worth 2021

Rahul Vaidya Net Worth 2021: House, Car, Salary & Income:

‘बिग बॉस 14’ से रातों रात इंडिया के नामचीन हस्ती बनने वाले राहुल वैद्य आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. भले ही राहुल वैद्य ने ‘बिग बॉस 14’ का खिताब अपने नाम ना किया हो लेकिन इस शो से राहुल वैद्य ने लोकप्रियता जरुर हासिल की है. ‘बिग बॉस 14’ से पहले कुछ गिने चुने लोग ही जानते थे की राहुल वैद्य नामक भी कोई सिंगर है इसके बावजूद की वह आज तक कई सोंग्स गा चुके हैं लेकिन ‘बिग बॉस 14’ के बाद तो आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो ना जानता हो की राहुल वैद्य कौन है.

ऐसा भी एक समय था जब राहुल वैद्य का करियर पूरी तरह से खत्म होता दिख रहा था लेकिन आज उसी राहुल वैद्य के पास काम की कोई कमी नहीं है. फिर चाहे म्यूजिक वीडियोस हो या फिर फेमस रियल्टी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ आज कई नामचीन मेकर्स राहुल वैद्य को अपने शो या म्यूजिक अलबम का हिस्सा बनाने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. यही कारण है की आज राहुल वैद्य अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

राहुल वैद्य नेट वर्थ 2021

Source: Insta/ Rahul Vaidya | Rahul Vaidya Net Worth 2021

खबरों के मुताबिक रातों रातों एक अंडररेटेड सिंगर से फेमस इंडियन हस्ती बनने वाले राहुल वैद्य आज करीब 0.4 मिलियन डॉलर करीब 3.1 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक रियल्टी शो के लिए औसत 1 लाख चार्ज करते हैं. आपको बता दे की ‘बिग बॉस 14’ के लिए राहुल वैद्य ने करीब 90 हजार प्रति हफ्ता चार्ज किया था. इसके अलावा वह एक म्यूजिक कंसर्ट और म्यूजिक अल्बम्स के लिए भी औसत कुछ लाख चार्ज करते हैं.

राहुल वैद्य की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद घर और गाड़ियाँ शामिल हैं. घरों की बात की जाए तो राहुल वैद्य के पास अँधेरी, मुंबई में एक बेहतरीन अपार्टमेंट मौजूद है और इसके अलावा उनके होमटाउन नागपुर में भी राहुल वैद्य के पास एक घर मौजूद है. गाड़ियाँ की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक राहुल वैद्य के पास Audi, Range Rover और Mercedes जैसे लग्जरी ब्रांड की गाड़ियाँ मौजूद हैं.

इनकम सोर्स

Rahul Vaidya Net Worth 2021: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Rahul Vaidya | Rahul Vaidya Net Worth 2021

वैसे तो राहुल वैद्य की ज्यादातर इनकम उनके सिंगिंग करियर पर ही निर्भर करती है लेकिन हाल ही के दिनों में राहुल वैद्य अपने सिंगिंग करियर की तुलना में अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा कमाई कर रहे हैं. राहुल वैद्य अभी हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ और कई म्यूजिक वीडियोस में नजर आये थे और कई सोंग्स को तो उन्होंने खुद गाया था और इन सभी से राहुल वैद्य को काफी अच्छी इनकम हुई थी.

इसके अलावा राहुल वैद्य का ‘Rahul Vaidya RKV’ नामक म्यूजिक प्रोडक्शन और यूट्यूब चैनल भी है जिससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है. खबरों के मुताबिक राहुल वैद्य की आज सालाना इनकम 20 से 30 लाख है.

राहुल वैद्य ‘खतरों के खिलाडी सीजन 11’ में भी अपना जलबा दिखाते हुए नजर आये थे और खबरें हैं की ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ के लिए मेकर्स द्वारा राहुल वैद्य को काफी मोटी रकम दी गयी है. ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल वैद्य द्वारा ‘खतरों के खिलाडी सीजन 11’ के लिए 15 लाख प्रति एपिसोड चार्ज किया गया है.

Article In Short With Table

NameRahul Vaidya
ProfessionSinger
Music Composer
Net Worth (2021)$0.4 Million
Net Worth In Rupees3.1 Crore INR
Yearly Income20-30 Lakh
Income SourceSinging
Acting

(आपको बता दे की इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी अलग अलग खबरों के आधार पर बताई गयी है और राहुल वैद्य द्वारा कभी भी अपनी नेट वर्थ पर कोई भी आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है)


Read Also: असीम रियाज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Asim Riaz Net Worth 2021

सिद्धार्थ शुक्ला नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Bigg Boss OTT Contestants List With Name, Photo & Proffession

रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rubina Dilaik Net Worth 2021

अली गोनी नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Aly Goni Net Worth 2021

Leave a Reply