
Asim Riaz Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Salary & Income Source:
‘बिग बॉस 13’ से रातों रातों स्टार बने असीम रियाज आज एक जाना माना नाम बन चुका है. ‘बिग बॉस 13’ के रनरअप रहे असीम रियाज ने भले ही ‘बिग बॉस 13’ का ख़िताब अपने नाम न किया हो लेकिन इस शो के द्वारा उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान जरुर बनाई है. आज असीम रियाज के पूरे इंडिया में लाखों फैन्स हैं और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.
लेकिन शायद ही कभी असीम रियाज ने भी इसके बारे में सोचा होगा की वह एक फेमस स्टार बनेंगे. असीम रियाज आज इंडिया के एक नामचीन मॉडल बन चुके हैं और आये दिनों सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. असीम रियाज अपने अब तक के करियर में कई सोंग्स, ‘बिग बॉस 13’ और टीवी एडवरटाइजिंग में काम कर चुके हैं.
असीम रियाज नेट वर्थ 2021

खबरों के मुताबिक 28 वर्षीय असीम रियाज आज टोटल 2 मिलियन डॉलर करीब 10 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और आज वह एक सोंग के शूट के लिए करीब 7 से 15 लाख तक चार्ज करते हैं. असीम रियाज की टोटल संपत्ति में उनके द्वारा अभी हाल ही में खरीदा गया घर और एक गाड़ी शामिल है.
असीम रियाज के घर की बात की जाए तो असीम रियाज ने अभी हाल ही में मुंबई बीच के नजदीक एक अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत करीब 1 से 1.5 करोड़ रूपये बताई जा रही है. गाड़ी की बात की जाए तो असीम रियाज ने अभी हाल ही में BMW 5 Series गाड़ी भी खरीदी थी जिसकी कीमत 68 लाख रूपये है. आपको बता दे की ये अपार्टमेंट और गाड़ी उनके एक्टिंग करियर से हुई कमाई से खरीदा हुआ पहला घर और गाड़ी है.
असीम रियाज इनकम सोर्स

आज असीम रियाज की ज्यादातर इनकम उनके मॉडलिंग और एक्टिंग करियर से ही आती है, खासकर Brand Endorsement से. असीम रियाज आज कई प्रोडक्ट्स की प्रोमोशन करते हैं और वह एक प्रोडक्ट की प्रोमोशन के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं.
इसके अलावा असीम रियाज आज तक कई फेमस सोंग्स में भी नजर आ चुके हैं और आज भी वह अपने अपकमिंग सोंग्स पर काम कर रहे हैं. जिससे भी असीम रियाज को अछि खासी कमाई हो जाती है. ‘बिग बॉस 13’ की बात की जाए तो असीम रियाज ‘बिग बॉस 13’ के लिए 60 से 70 हजार प्रति हफ्ता चार्ज करते थे.
Article In Short With Table
Name | Asim Riaz |
Profession | Actor & Model |
Net Worth (2021) | $2 Million |
Net Worth In Rupees | 10 Crore INR |
Per Song Fees | 7-15 Lakh |
Income Source | Acting Brand Endorsement |
Car Collection | BMW 5 Series (Price- 68 Lakh) |
असीम रियाज का एक्टिंग करियर
एक्टिंग करियर की बात की जाए तो असीम रियाज आज तक ‘मैं तेरा हीरो’, ‘कल्ला सोहना नहीं’, ‘ख्याल रख्या कर’, ‘दिल को मैंने दी कसम’, ‘वेहम’, ‘तेरी गली’, ‘अफ़सोस करोगे’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे कई सोंग्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा असीम रियाज ‘बिग बॉस 13’ के फर्स्ट रनरअप भी रहे थे.
Read Also-सिद्धार्थ शुक्ला नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rubina Dilaik Net Worth 2021
राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज