‘मुंबई सागा’ के लिए जॉन अब्राहम द्वारा कितनी फीस चार्ज की गयी थी?

John Abraham Fees For Mumbai Saga
Source: Insta/ John Abraham|| John Abraham Fees For Mumbai Saga

John Abraham Fees For Mumbai Saga:

जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी स्टारर एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म ‘मुंबई सागा’ को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और ये फिल्म इस साल रिलीज हुई एक काफी ज्यादा चर्चित और सुर्ख़ियों में रहने वाली फिल्म थी. लेकिन काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहने के बावजूद फिल्म ‘मुंबई सागा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और आल टाइम टोटल मात्र 18 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. जबकि फिल्म ‘मुंबई सागा’ एक बिग बजट फिल्म थी.

‘मुंबई सागा’ को T-Series जैसे बड़े बैनर तले बनाया गया था. बावजूद कि फिल्म ‘मुंबई सागा’ एक सुपरफ्लॉप फिल्म साबित हुई थी लेकिन फिर भी फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम को कोई फर्क नहीं पड़ा था. दरअसल जॉन अब्राहम द्वारा फिल्म ‘मुंबई सागा’ में काम करने के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की गयी थी और कई खबरों के मुताबिक पहले से ही माना जा रहा था कि ‘मुंबई सागा’ के हिट या फ्लॉप होने से जॉन अब्राहम के करियर में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और ठीक ऐसा ही हुआ.

मुंबई सागा के लिए जॉन अब्राहम द्वारा कितनी फीस चार्ज की गयी थी?

Source: Insta/ John Abraham|| John Abraham Fees For Mumbai Saga

खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम एक फिल्म में काम करने के लिए औसत 10 से 12 करोड़ चार्ज करते हैं और ‘मुंबई सागा’ के लिए भी जॉन अब्राहम ने करीब 12 करोड़ चार्ज किये हैं. जॉन अब्राहम को बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से भी एक माना जाता है जो कि हर तरह की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं बस फिल्म के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम मिलनी चाहिए. और मेकर्स भी उन्हें अच्छी खासी रकम देने को तैयार हो जाते हैं जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी लोकप्रियता को माना जा सकता है और न सिर्फ जॉन अब्राहम बल्कि अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख़ खान जैसे स्टार्स भी इसी लिस्ट में आते हैं.

यही कारण था कि जॉन अब्राहम द्वारा फिल्म ‘मुंबई सागा’ के प्रति कुछ खास रूचि नहीं दिखाई गयी थी और वह फिल्म के प्रोमोशन कैम्पेन में भी कुछ ख़ास रूचि नहीं दिखा रहे थे इसके बावजूद कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की थी.

फिल्म ‘मुंबई सागा’ के फ्लॉप होने पर भी जॉन अब्राहम को इस फिल्म के रिजल्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा. क्यूंकि आज भी जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं और उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं जबकि अगर और किसी एक्टर की फिल्म फ्लॉप होती तो कई बार उनको फिल्म के लिए कम फीस दी जाती है या फिर उनसे फ़िल्में छीन ली जाती हैं. उदाहरन के तौर पर कार्तिक आर्यन को देखा जा सकता है जिनकी ‘लव आज कल 2020’ फ्लॉप होने पर उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.


Read Also:फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं जॉन अब्राहम?

‘राधे’ के लिए रणदीप हुड्डा कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं?

आर माधवन रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं?

Leave a Reply